Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Feb, 2025 10:45 AM

एक्ट्रेस पूनम पांडे इंडस्ट्री की वो स्टार हैं जो कभी पब्लिसिटी स्टंट तो कभी किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया है जो उन्हें फिर चर्चा में ले आया हालांकि इस बार चर्चा में आने की वजह वो खुद नहीं...
मुंबई:एक्ट्रेस पूनम पांडे इंडस्ट्री की वो स्टार हैं जो कभी पब्लिसिटी स्टंट तो कभी किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया है जो उन्हें फिर चर्चा में ले आया हालांकि इस बार चर्चा में आने की वजह वो खुद नहीं हैं बल्कि उनके साथ बीच सड़क पर घटिया हरकत करता हुए एक शख्स है।
दरअसल पूनम पांडे पैप्स के सामने पोज देकर फोटो खिंचवा रही थीं तभी अचानक से एक शख्स उनके पास आकर सेल्फी लेने के बहाने उनके साथ अजीब सी हरकत करता है जिससे पूनम पांडे सहम जाती हैं
वायरल इस वीडियो में रेड कलर के गाउन और डेनिम जैकेट में पैपराजी को पोज दे रही थीं। वो लोगों से हंसते हुए बातें भी कर रही थीं। इसी दौरान एक शख्स उनके पास आता है। वो उनके बगल में खड़ा होता है और पूनम से सेल्फी लेने की बात कहता दिख रहा है।इसके बाद अचानक से वो पूनम पांडे की तरफ वो शख्स बढ़ता है और किस करने की कोशिश करता है।उसकी इस हरकत से सहमी हुईं पूनम पांडे वहां से हट जाती हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोग उस शख्स को डांटते हुए भी दिख रहे हैं।


इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस रिएक्शन देने लगे है। एक यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और पब्लिक को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई है। तो वहीं दूसरे यूजर ने भी कहा है कि- रिलैक्स गाइज, स्क्रिप्टेड है। एक यूजर ने तो शख्स को दिग्गज सिंगर उदित नारायण जी की मौसी का लड़का ही बता दिया।