Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Mar, 2025 02:23 PM

अभिनेता रणदीप हुड्डा, जो वन्यजीव संरक्षण के प्रति अपनी गहरी रुचि के लिए जाने जाते हैं, ने विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता रणदीप हुड्डा, जो वन्यजीव संरक्षण के प्रति अपनी गहरी रुचि के लिए जाने जाते हैं, ने विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने जंगल और प्रकृति के प्रति अपने अनुभवों को खूबसूरत तस्वीरों के साथ व्यक्त किया।
View this post on Instagram
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)
रणदीप ने लिखा, "इस विश्व वन्यजीव दिवस पर, मैं उस अद्भुत सौभाग्य के बारे में सोचता हूं, जो मुझे जंगल की खूबसूरती को देखने और अपने कैमरे में कैद करने का मिला, खासतौर पर शक्तिशाली बाघों को। जंगल मेरा दूसरा घर बन गया है, जहां मैंने करीब से देखा है कि यह पारिस्थितिकी तंत्र कितना जटिल और आत्मनिर्भर है। प्रकृति अपने नियमों का सटीकता से पालन करती है, चाहे वह छोटे जीव हों या बड़े शिकारी। जंगल में बिताया हर पल यह एहसास दिलाता है कि सब कुछ कितनी खूबसूरती से आपस में जुड़ा हुआ है। यह एक अद्भुत दुनिया है, और इसका संरक्षण करने का हिस्सा बनने के लिए मैं आभारी हूं। #WorldWildlifeDay"
View this post on Instagram
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)
रणदीप, जो न केवल एक अभिनेता बल्कि एक जुनूनी वन्यजीव फोटोग्राफर और पर्यावरण संरक्षक भी हैं, लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास कर रहे हैं। उनकी गहरी जुड़ाव प्रकृति के प्रति उनके निरंतर प्रयासों में झलकती है। इस पोस्ट के ज़रिए उन्होंने एक बार फिर से लोगों को संदेश दिया कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना और वन्यजीवों की रक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है।