वीर सावरकर पुण्यतिथि पर रणदीप हुड्डा ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- मुझे उनके जीवन को पर्दे पर उतारने का सौभाग्य..

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Feb, 2025 02:27 PM

randeep hooda paid tribute to veer savarkar on his death anniversary

आज महान स्वतंत्रता सेनानी, कवि और समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर-निर्देशक रणदीप हु़ड्डा ने भी एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर कर वीर सावरकर की अमर विरासत को...

मुंबई. आज महान स्वतंत्रता सेनानी, कवि और समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर-निर्देशक रणदीप हु़ड्डा ने भी एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर कर वीर सावरकर की अमर विरासत को याद किया है। एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है।

 

मालूम हो रणदीप ने 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने वीर सावरकर की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन और संघर्षों को दर्शाती है और रणदीप के लिए एक विशेष प्रोजेक्ट रही, क्योंकि उन्होंने इसमें अभिनय के साथ-साथ निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण भी किया था।

 

रणदीप हुड्डा ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान वीर सावरकर के साथ अपनी गहरी भावनात्मक जुड़ाव को शेयर करते हुए लिखा, आज उनकी पुण्यतिथि पर हम वीर सावरकर को याद करते हैं, जो भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में एक अग्रणी व्यक्तित्व थे। उनकी पुस्तक ‘द हिस्ट्री ऑफ द फर्स्ट वॉर ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस’ने 1857 के विद्रोह को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में परिभाषित किया, जिससे अनगिनत क्रांतिकारियों को प्रेरणा मिली।एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में, मुझे उनके जीवन को पर्दे पर उतारने का सौभाग्य मिला, जिससे उनकी प्रतिबद्धता को करीब से देखने का अवसर मिला। 50 साल की काला पानी की सजा भुगतने के बावजूद, सावरकर अपने विश्वास पर अडिग रहे कि सशस्त्र क्रांति ही स्वतंत्रता का मार्ग है। हालांकि उनके योगदान को अक्सर अनदेखा किया जाता है या गलत समझा जाता है, लेकिन उनका आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय गौरव और मजबूत रक्षा का दृष्टिकोण भारत को आज एक वैश्विक शक्ति बनाने की नींव बना। सावरकर की विरासत आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी तब थी। एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्ट भी करते नजर आ रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!