पुरानी यादों का ग्लैमर से मिलन !  सालों बाद 'चुरा के दिल मेरा.... पर थिरके एक्स कपल अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2025 11:51 AM

ex couple akshay kumar shilpa shetty recreate chura ke dil mera after 30 years

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की चर्चा रही थी। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि वह एक्टर से प्यार करती थीं लेकिन जब उन्हें ये मालूम हुआ कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं तो वह बुरी तरह टूट गईं। इसके बाद से ही दोनों को साथ में नहीं देखा...



मुंबई:अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की चर्चा रही थी। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि वह एक्टर से प्यार करती थीं लेकिन जब उन्हें ये मालूम हुआ कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं तो वह बुरी तरह टूट गईं। इसके बाद से ही दोनों को साथ में नहीं देखा गया।

PunjabKesari

वहीं अब ये एक्स कपल एक छत के नीचे दिखा। इतना ही नहीं दोनों ने  'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के साॅन्ग  'चुरा के दिल मेरा...' को रीक्रिएट भी किया है। दरअसल,जब 3 मार्च को दोनों किसी इवेंट में पहुंचे तो स्टेज पर परफॉर्म किया और छा गए। दोनों ही सफेद रंग के अटायर में थे और इन्होंने 'चुरा के दिल मेरा... गोरियां चलीं' पर डांस किया। हालांकि हुक स्टेप के बाद शिल्पा कहती हैं कि 'हो गया-हो गया।'

बताया जाता है कि 1994 में आई 'में आई फिल्‍म 'मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। एक्ट्रेस ने कसम खाकर कहा था कि वह भविष्य में कभी एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहेंगी। उन्होंने कहा था, 'अक्षय कुमार ने मुझे यूज किया। जब कोई और मिल गई तो उन्‍होंने बड़ी आसानी से मुझे छोड़ दिया। वह और सिर्फ वही एकमात्र इंसान हैं, जिससे मैं खफा हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे धोखा दिया।'

काम की बात करें तो अक्षय और शिल्पा की जोड़ी पर्दे की हिट जोड़ियों में से एक हैं। फिल्म 'धड़कन' में जहां इन्होंने पति-पत्नी का रोल किया था, वहीं सुनील शेट्टी बॉयफ्रेंड के किरदार में थे। इसके अलावा दोनों ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में भी काम किया है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!