'दिल और किस इमोजी' से जुड़ी अफवाहों पर R Madhavan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी मंशा कुछ और थी...

Edited By Mehak, Updated: 02 Mar, 2025 04:39 PM

r madhavan broke his silence on the rumors

बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गलतफहमी में फंस गए, जहां कुछ लोगों ने यह मान लिया कि वह युवा लड़कियों के साथ फ़्लर्ट कर रहे हैं या किस इमोजी का जवाब दे रहे हैं। अब एक्टर ने खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई दी और अपनी बात स्पष्ट की।

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गलतफहमी में फंस गए, जहां कुछ लोगों ने यह मान लिया कि वह युवा लड़कियों के साथ फ़्लर्ट कर रहे हैं या Kiss इमोजी का जवाब दे रहे हैं। अब एक्टर ने खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई दी और अपनी बात स्पष्ट की।

क्या बोले आर. माधवन?

आर. माधवन ने इस विषय पर तब बात की जब वह चेन्नई में एक ऐप Parent Geenee Inc के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। यह भारत का एक लोकेशन-बेस्ड पैरेंटल कंट्रोल ऐप है, जिसमें माधवन ने इन्वेस्टर और स्ट्रैटेजिक पार्टनर के रूप में सहयोग दिया है।

PunjabKesari

इवेंट के दौरान माधवन ने सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानियों को लेकर अपनी बात रखी। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

माधवन ने कहा, 'यह ऐप माता-पिता को यह जानने में मदद करेगा कि उनका बच्चा कब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। मैं एक एक्टर हूं और मेरे सोशल मीडिया पर ढेरों मैसेज आते हैं। उदाहरण के लिए, एक लड़की मुझे मैसेज भेजती है— 'मैंने आपकी फिल्म देखी, बहुत पसंद आई। आप शानदार एक्टर हैं, आपने मुझे प्रेरित किया।' और अंत में वह बहुत सारे हार्ट, किस और लव इमोजी लगा देती है।'

उन्होंने आगे कहा, 'अब, जब कोई फैन इस तरह से मुझे मैसेज करता है, तो मैं जवाब देना जरूरी समझता हूं। मैं हमेशा शुक्रिया अदा करता हूं और कहता हूं, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, यह आपकी दयालुता है, भगवान आपका भला करे।' लेकिन फिर क्या होता है? वह लड़की मेरे जवाब का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती है। अब लोग क्या देखते हैं? हार्ट, किस और लव इमोजी वाला मैसेज, जिस पर मेरा जवाब भी है। लोगों को सिर्फ इतना दिखता है कि 'ओह! माधवन युवा लड़कियों से बात कर रहे हैं।' मेरी मंशा कुछ और थी, लेकिन लोग कुछ और समझ लेते हैं।'

PunjabKesari

माधवन ने यह भी बताया कि 'अगर मेरे जैसे अनुभवी इंसान को सोशल मीडिया पर यह परेशानी होती है, तो सोचिए जो लोग अनुभवहीन हैं, वे कितनी मुश्किलों में फंस सकते हैं?'

आर. माधवन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

फिल्मों की बात करें तो माधवन आखिरी बार 'हिसाब बराबर' में नजर आए थे, जो बैंक घोटालों पर आधारित एक फिल्म है। आने वाले दिनों में वह कई तमिल और हिंदी फिल्मों में नजर आएंगे। तमिल फिल्मों में वह 'अधिरष्टसाली' और 'टेस्ट' और हिंदी फिल्मों में वह 'अमरीकी पंडित', 'दे दे प्यार दे 2', 'केसरी चैप्टर 2' और 'धुरंधर' जैसी फिल्में शामिल है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!