मोटापे के खिलाफ अभियान में नॉमिनेट किए जाने पर गदगद हुए आर माधवन, जताया PM मोदी का आभार

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Feb, 2025 03:57 PM

r madhavan thanked to pm modi to be nominated in the campaign against obesity

. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर चुके हैं।  इस अभियान में उन्होंने फिल्म जगत के कई सितारों को भी शामिल किया है। ऐसे में हाल ही में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस अभियान में 10 हस्तियों को नॉमिनेट करने की...

मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर चुके हैं।  इस अभियान में उन्होंने फिल्म जगत के कई सितारों को भी शामिल किया है। ऐसे में हाल ही में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस अभियान में 10 हस्तियों को नॉमिनेट करने की जानकारी दी। उनके इस पोस्ट के बाद एक्टर आर माधवन ने ट्वीट के जरिए आभार व्यक्त किया है।

  

 

 
पीएम मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “जैसा कि कल की मैंने ‘मन की बात’ में बताया था कि मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!”


इस अभियान में पीएम मोदी ने एक्टर-निर्माता आर माधवन के साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव, भारतीय शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, एक्टर मोहनलाल, राजनेता उमर अब्दुल्ला, गायिका श्रेया घोषाल, सुधा मूर्ति, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम शामिल किया है।


आर माधवन हुए खुश
पीएम मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए एक्टर आर माधवन ने न सिर्फ आभार जताया बल्कि इसे गर्व का क्षण भी बताया। उन्होंने लिखा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे देश को बेहतर स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए इस आवश्यक और प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम को शुरू करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए नामित होने पर गर्व है।”

इसके साथ ही माधवन ने उन नामों पर से भी पर्दा उठाया, जिन्हें उन्होंने नॉमिनेट किया। एक्टर ने लिखा, “मैं बदले में कुछ लोगों को नामित करता हूं, जो कई तरीकों से मेरे लिए प्रेरणा का एक जरिया रहे हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उनसे भारत को स्वस्थ बनाने की इस पहल में शामिल होने का आग्रह करता हूं।”
माधवन ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी, अभिनेता रोहित रॉय, ओयो के फाउंडर रितेश नागर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी, फिल्म प्रोड्यूसर विजय मूलन, गोल्फर शुभांकर शर्मा, टेलीविजन निर्माता-लेखक विपुल डी शाह के साथ भारतीय तैराक साजन प्रकाश को नॉमिनेट करने की जानकारी दी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!