यंग लड़कियों से सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करते हैं आर माधवन? VIRAL हुआ स्क्रीनशॉट तो दी सफाई, कहा-'मेरे इरादे गलत नहीं थे'

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Mar, 2025 09:30 AM

does r madhavan flirt with young girls on social media  he clarified

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में यह एक्टर सोशल मीडिया पर एक गलतफहमी का शिकार हो गए। कुछ लोगों ने मान लिया कि वह यंग लड़कियों से फ्लर्ट कर रहे हैं और उन्हें किस इमोजी का जवाब दे रहे हैं।...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में यह एक्टर सोशल मीडिया पर एक गलतफहमी का शिकार हो गए। कुछ लोगों ने मान लिया कि वह यंग लड़कियों से फ्लर्ट कर रहे हैं और उन्हें किस इमोजी का जवाब दे रहे हैं। इस विवाद को लेकर अब माधवन ने खुद ही सामने आकर सफाई दी है और इस मामले में अपनी गलती मानी है।

  

 

आर माधवन ने यह बयान चेन्नई में आयोजित पैरेंट जीनी इंक ऐप के लॉन्च के दौरान दिया। यहां उन्होंने सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान आने वाली समस्याओं और गलतफहमियों के बारे में बात की। एक वीडियो में माधवन यह कहते दिखे कि सोशल मीडिया पर उनके साथ कितनी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने बताया, "मैं एक एक्टर हूं और मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज आते हैं। एक दिन एक छोटी लड़की ने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा, 'मैंने आपकी फिल्म देखी, मुझे बहुत पसंद आई। आप शानदार एक्टर हैं, आप मुझे प्रेरित करते हैं।'

 

आर माधवन ने आगे कहा, "उसके मैसेज के अंत में उसने बहुत सारे दिल और किस वाले इमोजी लगाए थे। अब जब कोई फैन मुझे इस तरह से मैसेज करता है, तो मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं और इस पर प्रतिक्रिया देना मेरी जिम्मेदारी है।" उन्होंने कहा, "मैं हमेशा ऐसा ही करता हूं - धन्यवाद कहता हूं और कहता हूं कि आपकी दयालुता के लिए धन्यवाद।" इसके बाद, लड़की ने उनके इस जवाब का स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

लोगों ने निकाला गलत मतलब

माधवन ने यह भी बताया, "अब लोग क्या देखते हैं? दिल और किस इमोजी। और वे यह मान लेते हैं कि मैं फ्लर्ट कर रहा हूं। मेरा इरादा कभी भी किसी लड़की से फ्लर्ट करने का नहीं था, बल्कि मेरा मकसद तो केवल उस फैन के मैसेज का धन्यवाद करना था। लेकिन, लोगों ने उसे इस तरह लिया, जैसे मैं यंग लड़कियों से बातचीत कर रहा हूं।" माधवन ने यह चिंता जताई कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से लोग उसे गलत तरीके से ले सकते हैं, और यह मामला बिना किसी वजह के बढ़ सकता है।

 काम की बात करें तो आर माधवन को हाल ही में बैंक घोटालों पर आधारित फिल्म हिसाब बराबर में देखा गया था। इसके अलावा, उनके पास तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में कई फिल्में हैं। तमिल सिनेमा में वह जल्द ही अधीरतासाली और टेस्ट जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। हिंदी में भी उनकी फिल्मों की लंबी लिस्ट है, जिनमें अमरीकी पंडित, दे दे प्यार दे 2, केसरी चैप्टर 2 और धुरंधर शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!