Edited By suman prajapati, Updated: 12 May, 2025 10:56 AM

मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कॉमेडियन की इस तरह अचानक मौत से उनके फैंस, दोस्तों और...
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कॉमेडियन की इस तरह अचानक मौत से उनके फैंस, दोस्तों और करीबियों को गहरा सदमा लगा है और वे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश उडुपी जिले के करकला तालुक में अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी अटेंड करने के लिए गए थे, लेकिन वह शादी की खुशियों में शामिल नहीं हो पाए और वहीं उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। यह रात 2 बजे के करीब हुई।
सेरेमनी में लिया गया राकेश का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने दोस्तों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एक्टर शिवराज केआर पीट ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वो ‘कांटरा 2’ की शूटिंग खत्म करने के बाद समारोह में लौटे थे।
राकेश पुजारी का करियर
राकेश पुजारी कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम थे। ‘कॉमेडी खिलाड़ीलू सीजन 2’ में भाग लेने के बाद उन्हें काफी शोहरत मिली थी। वहीं तीसरे सीजन में उन्होंने विनर का खिताब जीता था। टीवी के अलावा थिएटर और सिनेमा में भी उनका करियर काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने ‘पेलवान’ और ‘इतु एनथा लोकावय्या’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में काम किया थी। साथ ही उन्होंने तुलु सिनेमा में भी पहचान बनाई।