Edited By Konika, Updated: 25 Oct, 2018 02:02 PM

टीवी एक्टर गौतम रोडे पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में थे। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव हो कहा था कि इस बार उनका आखिरी बर्थडे होगा। ये सुन उनके फैंस काफी परेशानी में आ गए थे और सबके जहन में एक ही सवाल था कि उन्होंने एेसा क्यों बोला। इस...
मुंबई: टीवी एक्टर गौतम रोडे पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में थे। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव हो कहा था कि इस बार उनका आखिरी बर्थडे होगा। ये सुन उनके फैंस काफी परेशानी में आ गए थे और सबके जहन में एक ही सवाल था कि उन्होंने एेसा क्यों बोला। इस बात की पूरी सच्चाई जानने के लिए हमारी पंजाबी केसरी की टीम गौतम रोडे से मिलने 'कालभैरव रहस्य-2' के सेट पर पहुंची। यहां गौतम ने बताया कि आखिरी बर्थडे का पूरा सच। जानकारी के लिए बता दें कि गौतम जल्द ही सीरियल 'कालभैरव रहस्य-2' में नजर आने वाले हैं। इसमें वह वीर का रोल निभा रहे हैं।
आखिरी बर्थडे सैलिब्रेशन क्या है?
'कालभैरव रहस्य-2' में वीर बने गौतम ने बताया कि मेरे खानदान पर 150 साल पुराना श्राप है। मेरे दादा जी, पिता जी, परदादा जी और उनके परदादा जी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए क्योंकि उनपर श्राप था कि वह 30 साल से पहले मर जाएंगे और हमारे खानदान का कोई भी वंश नहीं बचेगा।
ये श्राप कहां से आया?
मेरे परदादा के परदादा ने एक कालभैरव के मंदिर में कुछ गलत किया था तो वहां की एक महिला ने श्राप दिया था कि हमारे खानदान का कोई भी वंश 30 साल से ज्यादा नहीं जी पाएगा। 150 साल से ये प्रथा चली आ रही है।

स्क्रिप्ट सुनने के बाद रिएक्शन कैसा था?
पहली बार सुनने पर मुझे लगा कि सच में ये कुछ अलग है। कभी तो मिस्ट्री थ्रिलर होता है या मैन मेड या तो फिर भगवान की तरफ से कुछ बन जाता है लेकिन ये कुछ एेसा है कि आपको इस रोल में से ढूंढना है। अगर आपको पता है कि कहानी यहां से शुरू हो यहां खत्म होनी है तो आपको ये इंटरेस्टिंग लगेगा।
डिजीटल में कब देख रहे हैं हम आपको
अगर डिजीटल में कुछ अच्छा लगा तो जरूर करूंगा। इसके अलावा में अपनी स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहा हूं। मेरी स्क्रिप्ट कश्मीर और स्पोर्ट्स बेस्ड है। अगर बात बन जाए तो इसे करना चाहूंगा। डिजीटल में या किसी और अच्छे प्लेटफॉर्म पर इसे करना चाहता हूं।

फिल्मी पर्दे पर हम आपको कब देखेंगे?
छाप छोड़ने वाले और इंटरेस्टिंग रोल की तलाश में हूं। लेकिन छाप छोड़ना या नहीं छोड़ना वो हमारे हाथ में नहीं होता अगर लगता है कि ये रोल करके कोई बात बनेगी तो एेसे रोल करना चाहता हूं।

शो 'कालभैरव रहस्य-2' लोग क्यो देखें
इसका स्टोरीलाइन काफी अच्छा है। ये बेहद ही इंटरेस्टिंग है। जितना मैंने अबतक शूट किया है उतना काफी इंटरेस्टिंग और एक व्यूअर के तौर पर मैं भी ये शो जरूर देखना चाहूंगा। इस शो में आपको काफी मसाला देखना को मिलेगा। गौतम के फैंस ये जान बेहद खुश होंगे कि ये सब सिर्फ इस शो के लिए था। सुनने में तो ये सीरियल काफी मजेदार लग रहा है। उम्मीद करते हैं कि देखने में भी ये शो उतना ही मजेदार होगा। बता दें कि ये सीरियल स्टार भारत पर प्रसारित होगा।