Edited By Mehak, Updated: 15 Mar, 2025 12:08 PM

टीवी के मशहूर एक्टर आमिर अली ने अपने शानदार अभिनय से छोटे पर्दे पर खास पहचान बनाई है। वह कई टीवी शोज और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। आमिर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव आए। चार साल पहले उनकी शादी संजीदा शेख...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी के मशहूर एक्टर आमिर अली ने अपने शानदार अभिनय से छोटे पर्दे पर खास पहचान बनाई है। वह कई टीवी शोज और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। आमिर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव आए। चार साल पहले उनकी शादी संजीदा शेख से टूट गई थी। लेकिन अब, आमिर अली की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है।
आमिर अली ने खुद किया रिलेशनशिप का खुलासा
संजीदा शेख से अलग होने के चार साल बाद आमिर अली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग को देखकर फैंस काफी खुश हैं। हाल ही में, आमिर और अंकिता ने होली सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
कौन हैं अंकिता कुकरेती?
अंकिता कुकरेती एक अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स विवेक ओबेरॉय और ऋतिक रोशन के साथ काम किया है। इसके अलावा, अंकिता कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं और उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अंकिता फिलहाल मुंबई में रहती हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।
पांच महीने से चल रहा है दोनों का रिश्ता
आमिर अली ने बताया कि वह और अंकिता पिछले पांच महीनों से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने कहा, 'हर किसी को प्यार करने का हक है। मैं खुश हूं क्योंकि मैं उसे करीब से जानता हूं। यह एहसास अलग और खास है। मैं इस रिश्ते को एंजॉय कर रहा हूं।'
आमिर ने यह भी कहा कि संजीदा शेख से अलग होने के बाद वह प्यार से भरोसा खो चुके थे, लेकिन अंकिता ने उन्हें फिर से प्यार करने का अहसास कराया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा उससे कहता हूं – मुझे यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि मेरा दिल अब भी धड़कता है।'
संजीदा शेख से तलाक के बाद अकेले थे आमिर अली
आमिर अली और संजीदा शेख की शादी 2012 में हुई थी। दोनों की मुलाकात 2007 में हुई थी और फिर प्यार में बदल गई। लेकिन शादी के 9 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया। इस शादी से दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2018 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। बेटी की कस्टडी संजीदा शेख के पास है।
अब नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं आमिर अली
संजीदा से अलग होने के बाद आमिर ने काफी समय अकेले बिताया, लेकिन अब उन्होंने एक नए रिश्ते की शुरुआत की है। फैंस भी इस नए कपल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।