Edited By Smita Sharma, Updated: 05 May, 2025 01:43 PM

टीवी एक्टर पार्थ समथान इन दिनों सुर्खियों में बने हैं। पार्थ सीआईडी 2 को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। उन्होंने शो में एसीपी आयुष्मान के रोल में शो में एंट्री करके हलचल मचा दी थी। अब हाल ही में पार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ और वेडिंग को लेकर चर्चा में...
मुंबई: टीवी एक्टर पार्थ समथान इन दिनों सुर्खियों में बने हैं। पार्थ सीआईडी 2 को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। उन्होंने शो में एसीपी आयुष्मान के रोल में शो में एंट्री करके हलचल मचा दी थी। अब हाल ही में पार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ और वेडिंग को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, पार्थ ने अब नया घर खरीदा है। इसके साथ ही पार्थ समथान ने हाल ही में बताया है कि उनके परिवारवाले शादी करने के लिए कह रहे हैं।
पार्थ समथान ने अपने वेडिंग प्लान्स को लेकर खुलकर बात की। जब एक्टर से पूछा गया कि वह शादी कब कर रहे हैं? तो जवाब में पार्थ ने कहा- 'शादी तो करनी ही पड़ेगी। मेरा परिवार मुझ पर शादी का दवाब बना रहा है। मैं किसी तरह दो-तीन साल से शादी टाल रहा हूं लेकिन अब लगता है कि करनी ही पड़ेगी। लेकिन मैं अरेंज मैरिज नहीं करना चाहता। मैं अरेंज मैरिज करने की कंडीशन में नहीं हूं, तो एक बात तो तय है कि लव मैरिज ही करूंगा। मैंने हमेशा प्यार पर विश्वास किया है।'

पार्थ ने आगे कहा- 'मैं बस अपनी जिंदगी में स्थिरता का इंतजार कर रहा हूं। मैंने हाल ही में नया घर खरीदा है और अभी उसी में व्यस्त चल रहा हूं। मैं कई लोगों को जानता हूं, कई लोगों को मिला हूं, जिन्होंने अपने लेट फोटीज में शादी की है। लेकिन, मुझे वो नहीं चाहिए, मुझे लगता है कि कुछ चीजें सही समय पर हो जानी चाहिए।'
बता दें कि सीआईडी 2 से पहले पार्थ समथान 'कसौटी जिंदगी की 2' में नजर आए थे। उन्होंने सीरीयल में अनुराग बासू का लीड किरदार निभाया था। उनके साथ शो में एरिका फर्नांडिस नजर आई थीं जो सीरियल में प्रेरणा के किरदार में थीं। पार्थ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं और दिशा पाटनी से लेकर नीति टेलर जैसी एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।