'तौबा-तौबा' सिंगर करण औजला के खिलाफ FIR, गानों के जरिए शराब और ड्रग्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2024 11:52 AM

fir against singer karan aujla accused of promoting alcohol and drugs

विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के हिट ट्रैक 'तौबा-तौबा' के पीछे आवाज देने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर को लेकर चर्चा में हैं। वो 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होने वाले अपने भारत दौरे, 'इट वाज ऑल ए ड्रीम' टूर को लॉन्च करने...

मुंबई. विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के हिट ट्रैक 'तौबा-तौबा' के पीछे आवाज देने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर को लेकर चर्चा में हैं। वो 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होने वाले अपने भारत दौरे, 'इट वाज ऑल ए ड्रीम' टूर को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही वह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर शराब, ड्रग्स और हिंसा को प्रमोट करने का आरोप लगा है।

 

चंडीगढ़ में प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि करण अपने गानों के जरिए शराब, ड्रग्स, हिंसा और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट को बढ़ावा देते हैं। 

PunjabKesari

इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने मांग की है कि करण औजला अपने शो में 'चिट्टा कुर्ता', 'अधिया', 'फ्यू डेज', 'अल्कोहल 2', 'गैंगस्टा' और 'बंदूक' जैसे गाने न गाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर करण इन गानों को अपने टूर में गाते हैं, तो वह चंडीगढ़ के एसएसपी और डीजीपी के खिलाफ अदालत में मानहानि की याचिका दायर करेंगे।

 
यह पहली बार नहीं है जब धरनेवर ने किसी सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हो। उन्होंने पहले सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ पर भी ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को शराब को प्रमोट करने वाले गानों से बचने के लिए नोटिस जारी किया था।

वहीं, बात करें करण औजला की तो वह इस समय भारत में अपना पहला म्यूजिकल टूर "इट वाज ऑल अ ड्रीम" कर रहे हैं। इस टूर में वह भारत के 8 शहरों का दौरा करेंगे। 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू होकर यह टूर 21 दिसंबर को मुंबई में खत्म होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!