Inside Pics: रवि दुबे-सरगुन मेहता ने नए घर ‘सौभाग्य’ में होस्ट की दिवाली पार्टी, फिल्म और टीवी सेलेब्स ने लगाई रौनक

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Oct, 2025 12:09 PM

film and tv celebs attends ravi dubey sargun mehta diwali party

20 अक्टूबर को देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। वहीं, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हर साल की तरह कई दिन पहले ही दिवाली सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है। बड़े-बड़े स्टार्स अपने घर पर दिवाली होस्ट कर अन्य सेलिब्रेटीज को इनवाइट कर रहे हैं, जहां खूब...

मुंबई. 20 अक्टूबर को देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। वहीं, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हर साल की तरह कई दिन पहले ही दिवाली सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है। बड़े-बड़े स्टार्स अपने घर पर दिवाली होस्ट कर अन्य सेलिब्रेटीज को इनवाइट कर रहे हैं, जहां खूब हंसी-खुशियों और ग्लैमर का तड़का देखने को मिल रहा है। इस बीच, बीते शनिवार रात टीवी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की, जहां कई बड़े सेलिब्रेटीज ने शिरकत की। अब इस पार्टी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

 

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने नए ‘सौभाग्य’ घर की झलक दिखाई, जहां पर ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की गई। वहीं, अब सरगुन ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें कई बड़े टीवी और बॉलीवुड स्टार्स कपल संग पार्टी एंजॉय करते नजर आए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सरगुन ने कैप्शन में लिखा- हमारे ‘सौभाग्य’ में पहली दिवाली।

 

 

दिवाली पार्टी में रवि और सरगुन का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिला। जहां सरगुण गोल्डन शिमरी साड़ी में बाकमाल लगीं। वहीं, ब्लैक गिल्टरी कुर्ते में काफी डैशिंग दिखे। कपल ने में घर आए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सबने नाचते-गाते हुए रवि-सरगुन के घर की दिवाली पार्टी एंजॉय की।

SaveClip


रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में शामिल होने वाले सितारेः


 SaveClip


जैकी श्रॉफ भी 
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान

SaveClip


‘जाट’ एक्टर विनीत कुमार
सुनील ग्रोवर 

SaveClip


‘राइज एंड फॉल’ के विनर बने अर्जुन बिजलानी
टीवी के पॉपुलर स्टार शरद केलकर

SaveClip

 

अपारशक्ति खुराना
ईशा मालवीय 

SaveClip


आयशा खान

SaveClip


एक्ट्रेस मनीषा रानी 
अवनीत कौर  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!