'ये रोडीज वाला बंदा पोर्न बना रहा है' करण कुंद्रा को राज कुंद्रा समझ लोगों ने सुनाई खरी खोटी, सरनेम की वजह से परेशान हुआ एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jul, 2021 01:47 PM

fans mistakenly drag karan kundrra name in raj kundra case

कई बार दो इंसानों का एक जैसा नाम होनी भी कई बार परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसा ही कुछ ये रिश्ता क्या कहलाता फेम करण कुंद्रा के साथ भी हुआ। दरअसल, एडल्ट फिल्म केस में हाल ही में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद  लोगों ने करण कुंद्रा को राज...

मुंबई: कई बार दो इंसानों का एक जैसा नाम होनी भी कई बार परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसा ही कुछ ये रिश्ता क्या कहलाता फेम करण कुंद्रा के साथ भी हुआ। दरअसल, एडल्ट फिल्म केस में हाल ही में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद  लोगों ने करण कुंद्रा को राज कुंद्रा समझकर खरी-खोटी सुनना शुरू कर दी। इस बारे में बात करते हुए करण कुंद्रा ने कहा कि उनके लिए काफी परेशान करने वाली थी क्योंकि लोग गलत करण की वजह से उनके उल्टा-सीधा बोल रहे थे।

PunjabKesari

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान करण कुंद्रा ने कहा-कुछ लोगों ने मेरी तस्वीर के साथ-साथ मेरा नाम भी इस्तेमाल किया था। जब मैं सुबह उठा और मैंने ट्विटर खोला तो मैंने देखा कई लोग मुझे टैग करते हुए इसके बारे में ट्वीट कर रहे हैं। मुझे यह पता लगाने में थोड़ा समय लगा कि वास्तव में क्या हुआ और वह राज कुंद्रा थे। 

PunjabKesari

करण ने आगे कहा-'इतने सारे लोगों ने इसे पढ़ा है। उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट मेरे पास है। अब अगर कोई इसे एक छोटे से शहर में पढ़ता है और अपडेट न्यूज नहीं पढ़ता है तो वे सोचते हैं कि इस बिजेनस में मैं इन्वोल्व हूं। एक यूजर लिखा ने था- ये रोडीज वाला बंदा पोर्न बना रहा है।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'कुछ लोगों ने सोचा कि यह एक गलती थी, कुछ ने सोचा कि जिस इंसान पर ये सवाल उठ रहे हैं, वो मैं हूं। कुछ ऐसे भी थे जो मुझे गाली देने लगे। उन्होंने मुझे टैग करना और ट्विटर पर जवाब देना शुरू कर दिया। यह सब देखने के बाद मेरे फैंस उन्हें बताया कि वो इंसान राज कुंद्रा है, करण कुंद्रा नहीं। ऐसा पहले भी हो चुका है जब किसी ने मुझे शिल्पा शेट्टी का पति कहा था।'
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!