Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Aug, 2025 03:00 PM

मोहित सूरी की 'सैयारा' ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। फिल्म ने अनीत पड्डा और अहान पांडे रातोंरात स्टार बन दिया है। दुनियाभर में इन दोनों न्यूकमर्स की तारीफ हो रही है, पर अनीत पड्डा थोड़ी परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि अब आगे क्या? इसके साथ ही फैंस के...
मुंबई: मोहित सूरी की 'सैयारा' ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। फिल्म ने अनीत पड्डा और अहान पांडे रातोंरात स्टार बन दिया है। दुनियाभर में इन दोनों न्यूकमर्स की तारीफ हो रही है, पर अनीत पड्डा थोड़ी परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि अब आगे क्या? इसके साथ ही फैंस के प्यार के लिए भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
22 की अनीत पड्डा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सैयारा' से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और फैंस के नाम लंबा-चौड़ा नोट लिखा। अनीत पड्डा ने लिखा, 'अब मेरी नींद उतर रही है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आप सभी से प्यार करती हूं। मैं आपको नहीं जानती, पर इतना जरूर जानती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं।'
अनीत पड्डा ने आगे लिखा है, 'आपने मुझे जो इतना प्यार दिया है, वो मेरे सीने में भारी बोझ बन गया है, और मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उसे वापस देने के अलावा और क्या करूं। मुझे डर है कि आगे क्या होगा? डर है कि मैं काफी नहीं कर पाऊंगी, लेकिन जो कुछ भी मेरे पास है, चाहे मेरा एक छोटा सा हिस्सा ही क्यों न हो, मैं उसे सबके सामने रखूंगी।'
उन्होंने आगे लिखा-'अगर यह आपको हंसाए, रुलाए, या कोई ऐसी बात याद दिलाए जो आपको लगता था कि आप भूल गए थे, अगर यह आपको थोड़ा कम अकेला महसूस कराए - तो शायद मैं यहीं हूं। और मैं कोशिश करती रहूंगी। अधूरी, लेकिन मेरे पास जो कुछ भी है, उसके साथ, क्योंकि मैं आपसे प्यार करती हूं।'

'सैयारा' के कलेक्शन की बात करें, तो 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 308.45 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड 510 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। विदेशों में 'सैयारा' ने विदेशों में 140.00 करोड़ से अधिक कमाई की है।