Edited By Parminder Kaur, Updated: 12 Nov, 2021 11:37 AM
एक्ट्रेस ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर पापा धर्मेन्द्र ने कमेंट किया है।
मुंबई. एक्ट्रेस ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर पापा धर्मेन्द्र ने कमेंट किया है।
तस्वीर में ईशा सिर्फ व्हाइट शर्ट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और लो बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही है। ईशा चेयर पर बैठ कर पोज दे रही है। तस्वीर शेयर करते हुए ईशा ने लिखा- 'आपने जो भी पहना हो, वह आपकी मुस्कुराहट से ज्यादा इम्पॉर्टेंट नहीं हो सकती।' फैंस इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
बेटी ईशा की इस तस्वीर पर धर्मेन्द्र ने भी कमेंट किया है। धर्मेन्द्र ने लिखा- 'लव यू बेबी।'
बता दें ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके पापा अपनी बेटियों को लेकर काफी पजेसिव थे। उनके पापा नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में आएं। उनके हिसाब से डांस करना ठीक था, लेकिन फिल्में नहीं। इतना ही नहीं ईशा और उनकी बहन अहाना को स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट्स पहनने की भी आजादी नहीं थी।