Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Sep, 2025 09:40 AM

बिग बॉस ओटीटी में अपना जलवा दिखाने वाले एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग हर जगह है। एल्विश के चाहने वाले उन्हें प्यार से रॉव साहब कहते हैं। फैंस को एल्विश के की लाइफ की हर अपडेट में दिलचस्पी रहती है। खासतौर पर उनकी डेटिंग लाइफ में। एल्विश का नाम कई...
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी में अपना जलवा दिखाने वाले एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग हर जगह है। एल्विश के चाहने वाले उन्हें प्यार से रॉव साहब कहते हैं। फैंस को एल्विश के की लाइफ की हर अपडेट में दिलचस्पी रहती है। खासतौर पर उनकी डेटिंग लाइफ में। एल्विश का नाम कई लड़कियों संग जुड़ा है। अब एक बार फिर से एल्विश का नाम एक हसीना संग जुड़ रहा है। हाल ही में एल्विश ने दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ दिख रहे हैं।
जन्नत एल्विश की बाहों में नजर आ रही हैं। वहीं रॉव साहब एक्ट्रेस की आंखों में खोए हैं। दूसरी तस्वीर में एल्विश और जन्नत को गाड़ी में बैठे देखा जा सकता है। तस्वीर किसी हाइवे की नजर आ रही है, जहां दोनों को एक गाड़ी में देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो जन्नत ने खूबसूरत सी पिंक कलर की साड़ी पहनी है। एल्विश ने भी एक खूबसूरत सा वाइट कुर्ता पहना है जिसपर महीन कारिगरी की गई है।इस तस्वीर के साथ एल्विश ने एक कैप्शन भी लिखा- 'तेरे दिल पे हक मेरा है।'

जन्नत और एल्विश को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है। फैंस कमेंट सेक्शन में अलग-अलग तरह की बातें लिख रहे हैं। फैंस को एल्विश और जन्नत की डेटिंग का शक लग रहा है। वहीं कई फैंस का मानना है कि ये बीटीएस तस्वीर एल्विश के नए गाने की हो सकती है जिसमें जन्नत भी नजर आने वाली हैं।