यूट्यूब से हर महीने आती है मोटी कमाई, बादशाही जिंदगी जीते है Elvish Yadav, जानिए यूट्यूबर की कुल संपत्ति

Edited By Mehak, Updated: 22 Feb, 2025 01:57 PM

elvish yadav net worth

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। वह गुरुग्राम में 16 बीएचके के आलीशान घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। एल्विश के पास पॉर्श और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं।...

बाॅलीवुड तड़का : फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव अक्सर अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, इस बार वह किसी विवाद के लिए नहीं बल्कि अपनी शानदार और लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में हैं।   

एल्विश यादव का हरियाणा के गुरुग्राम शहर में एक आलीशान 16 बीएचके घर भी है. जिसे उन्होंने हाल ही में बनवाया है. इसकी कीमत करीब10 करोड़ रुपये का है. एल्विश के पास पॉर्श 718 बॉक्सस्टर और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां है.

जब से एल्विश ने 'Bigg Boss OTT 2' जीता है, उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इन दिनों वह टीवी शो रोडीज और कुकिंग रियलिटी शो ‘ Laughter Chef’ का हिस्सा हैं। इन शोज से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश की करीब 40 करोड़ रुपए है. यूट्यूब के अलावा एल्विश टीवी शोज और ब्रांड प्रमोशन के जरिए हर महीने करीब 40 लाख की कमाई कर लेते हैं. वहीं उनकी सालाना इनकम 2 से 3 करोड़ है.

एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल्स और कमाई

एल्विश यादव यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल्स हैं –

  • 'Elvish Yadav' (करीब 14.5  Million Subscribers)    
  • 'Elvish Yadav Vlogs' (करीब 7.49  Million Subscribers)

इन दोनों चैनलों से वह हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। इसके अलावा, ब्रांड प्रमोशन और टीवी शोज से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, उनकी मासिक कमाई करीब 40 लाख रुपये और सालाना इनकम 2-3 करोड़ रुपये बताई जाती है।

एल्विश के एक चैनल पर करीब 14.5 मिलियन और दूसरे पर करीब 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है. इनके जरिए वो हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं. यही वजह है कि आज वो लैविश लाइफ के मालिक हैं.

एल्विश यादव का आलीशान घर और कार कलेक्शन

एल्विश यादव गुरुग्राम, हरियाणा में एक 16 BHK का शानदार बंगला बनवा चुके हैं, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनमें – Porsche 718 Boxster, Toyota Fortuner जैसी गाड़ियां शामिल है। 

एल्विश यादव ने जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीता है. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. इन दिनों एक्टर टीवी शो रोडीज और लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा है. इन शोज से उनकी तस्वीरें औऱ वीडियोज वायरल होती रहती हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि एल्विश एक फेमस यूटयूबर हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके एक नहीं 2 यूट्यूब चैनल्स है. जिनके नाम “एल्विश यादव” और “एल्विश यादव व्लॉग्स” है.

पॉडकास्ट और विवाद              

एल्विश यादव कई सेलेब्रिटीज के साथ पॉडकास्ट भी करते हैं। हाल ही में, उन्होंने 'Bigg Boss 18' कंटेस्टेंट चुम दरांग पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इसी वजह से कुछ लोगों ने उन्हें कुकिंग रियलिटी शो 'Laughter Chef' से हटाने की मांग भी की थी। इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे और रूबीना दिलैक जैसे स्टार्स नजर आते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!