Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2024 04:55 PM
रविवार को लॉस एंजिल्स में दुनिया के सबसे सम्मानित म्यूजिक अवार्ड्स कहे जाने वाले ग्रैमी अवार्ड्स 2024 आयोजित किया गया। इस दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
नए बाॅयफ्रेंड Callum Turner संग ग्रैमी अवार्ड्स की आफ्टर पार्टी में पहुंची दुआ लिपा, बैकलेस ड्रेस में स्टनिंग दिखीं हसीना
लंदन: रविवार को लॉस एंजिल्स में दुनिया के सबसे सम्मानित म्यूजिक अवार्ड्स कहे जाने वाले ग्रैमी अवार्ड्स 2024 आयोजित किया गया। इस दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
अवार्ड शो के बाद आफ्टर पार्टी रखी गई जिसमें कई स्टार्स ने एंट्री की लेकिन सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस दुआ लिपा ने चुरा ली। आफ्टर पार्टी में दुआ लिपा अपने नए बाॅयफ्रेंड Callum Turner संग पहुंची थी।
लुक की बात करें तो दुआ लिपा ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं Callum Turner ब्लैक फाॅर्मल कपड़ों में हैंडमस लग रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।