नए बाॅयफ्रेंड Callum Turner संग ग्रैमी अवार्ड्स की आफ्टर पार्टी में पहुंची दुआ लिपा, बैकलेस ड्रेस में स्टनिंग दिखीं हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2024 04:55 PM

dua lipa attend grammys 2024 after party new boyfriend callum turner

रविवार को लॉस एंजिल्स में दुनिया के सबसे सम्मानित म्यूजिक अवार्ड्स कहे जाने वाले ग्रैमी अवार्ड्स 2024 आयोजित किया गया।  इस दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

नए बाॅयफ्रेंड Callum Turner संग ग्रैमी अवार्ड्स की आफ्टर पार्टी में पहुंची  दुआ लिपा, बैकलेस ड्रेस में स्टनिंग दिखीं हसीना 

लंदन: रविवार को लॉस एंजिल्स में दुनिया के सबसे सम्मानित म्यूजिक अवार्ड्स कहे जाने वाले ग्रैमी अवार्ड्स 2024 आयोजित किया गया।  इस दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

PunjabKesari

 

अवार्ड शो के बाद आफ्टर पार्टी रखी गई जिसमें कई स्टार्स ने एंट्री की लेकिन सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस दुआ लिपा ने चुरा ली। आफ्टर पार्टी में दुआ लिपा अपने नए बाॅयफ्रेंड Callum Turner संग पहुंची थी।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो दुआ लिपा ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं Callum Turner ब्लैक फाॅर्मल कपड़ों में हैंडमस लग रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!