'अतरंगी रे' की एक्ट्रेस पर नौकरानी ने लगाया उत्पीड़न और गाली-गलौच का आरोप, डिंपल हयाती और पति विक्टर के खिलाफ हुई FIR

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Oct, 2025 10:44 AM

dimple hayati and husband victor accused of harassment and abuse by maid

. फेमस तेलुगु एक्ट्रेस डिंपल हयाती कानूनी पचड़े में फंसती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की नौकरानी ने उन पर और उनके पति विक्टर डेविड पर भूखा रखने और  मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, यह आरोप लगाते हुए उन्होंने डिंपल और विक्टर के खिलाफ...

मुंबई. फेमस तेलुगु एक्ट्रेस डिंपल हयाती कानूनी पचड़े में फंसती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की नौकरानी ने उन पर और उनके पति विक्टर डेविड पर भूखा रखने और  मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, यह आरोप लगाते हुए उन्होंने डिंपल और विक्टर के खिलाफ हैदराबाद के फिल्मनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। 


रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ओडिशा के रायगढ़ जिले की 22 वर्षीय प्रियंका बिबर है। वह श्री साई गुडविल सर्विसेज के जरिए काम की तलाश में 22 सितंबर को ओडिशा के रायगढ़ जिले से हैदराबाद आई थी। उसे डिंपल हयाती और उनके पति डेविड के घर नौकरानी के तौर पर काम मिल गया था।

PunjabKesari


बार-बार किया जाता था अपमान
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हयात की नौकरानी प्रियंका ने आरोप लगाया है कि नौकरी शुरू करने के बाद से ही उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार और अपमान किया जाता रहा है। उन्होंने दावा किया कि डिंपल हयाती और डेविड अक्सर उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं देते और उनके साथ गाली-गलौज करते थे। नौकरानी का कहना है कि वो उसे कथित तौर पर यह कहकर उसका अपमान करते थे कि तुम्हारी जिंदगी मेरे जूतों के बराबर भी नहीं है। मामला तब और बिगड़ गया जब डिंपल और उनके पति ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी।


आरोप यह भी है कि घरेलू सहायिका ने घटना को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल फोन निकाला, जिसे डेविड ने छीनकर फेंक दिया और इस झगड़े में घरेलू सहायिका के कपड़े फट गए।
घरेलू सहायिका ने बताया कि फटे कपड़े में एक्ट्रेस ने उनका नग्न वीडियो बनाने की कोशिश की। वह किसी तरह घर से भाग निकली। वह हैदराबाद के फिल्म सिटी पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां दंपति के खिलाफ उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। डिंपल या उनके पति ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है।
 
कौन हैं डिंपल हयाती?
डिंपल हयाती तेलुगु की जानी मानी एक्ट्रेस है। उन्होंने 2017 में तेलुगु फिल्म ‘गल्फ’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। डिंपल हयाती ‘अतरंगी रे’, ‘देवी 2’, ‘खिलाड़ी’, ‘यूरेका’, ‘रामबनम’ और ‘वीरमाए वागई सूदम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!