Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2021 11:31 AM
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्म हाउस पर क्वालिटी समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर...
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्म हाउस पर क्वालिटी समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और साथ ही फैंस को मास्क पहनने की सलाह दी है।
धर्मेंद्र ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- "मास्क लगा कर बैठ...तेरे तरबूज कोई नहीं खरीदेगा...लॉकडाउन को लॉक करना है...तो दो गज की दूरी और मास्क जरूरी।"
धर्मेंद्र का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
काम की बात करें तो धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो अपने दोनों बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल के साथ नजर आएंगे।