Edited By suman prajapati, Updated: 13 Dec, 2024 04:02 PM
![divyanka tripathi shares haldi mehndi photos from brother wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_16_01_144162232arr-ll.jpg)
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के घर पर इस वक्त खुशी और चहल-पहल का माहौल है। एक्ट्रेस के भाई ऐश्वर्या राय की शादी हो रही है। ऐसे में एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वो अपने भाई की शादी की हर रस्म को जमकर एंजॉय...
मुंबई. टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के घर पर इस वक्त खुशी और चहल-पहल का माहौल है। एक्ट्रेस के भाई ऐश्वर्या राय की शादी हो रही है। ऐसे में एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वो अपने भाई की शादी की हर रस्म को जमकर एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में दिव्यांका ने भाई की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई ऐश्वर्या की हल्दी सेरेमनी से तस्वीरें शेयर कर लिखा- घर के आंगन में मंडप, हल्दी। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने भाई की हल्दी को जमकर एंजॉय कर रही हैं और इस दौरान सी-ग्रीन कलर के आउटफिट में लाइमलाइट चुरा रही हैं।
वहीं, मेंहदी रस्म की तस्वीरें शेयर कर दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा- मेरा सबसे पसंदीदा वेडिंग इवेंट। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने हाथों में मेहंदी लगवाती बेहद खुश नजर आ रही हैं और ग्रीन कलर के आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने से की थी। इसके बाद वह सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में नजर आईं। इसके अलावा दिव्यांका 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं।