Edited By Rahul Rana, Updated: 29 Nov, 2024 02:58 PM
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 18 साल बाद अपनी शादी को खत्म कर दिया है, जिसका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। तलाक की मुख्य वजह वर्कोहोलिज़म और परिवार को समय नहीं दे पाना बताया जा रहा है, हालांकि बच्चों का...
बाॅलीवुड तड़का : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और तलाक की खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikant) ने अपनी 18 साल पुरानी शादी खत्म कर दी है। लंबे समय से दोनों के बीच अलगाव की अफवाहें उड़ रही थीं, और अब यह खबर औपचारिक रूप से कंफर्म हो गई है। चेन्नई फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है, जिससे यह साबित हो गया कि दोनों के बीच अब कोई संबंध नहीं रहा। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जो कपल कभी एक-दूसरे के लिए सब कुछ था, वह अलग हो गए?
शादी टूटने की वजह
धनुष और ऐश्वर्या की शादी के टूटने की एक प्रमुख वजह वर्कोहोलिज़म (काम में अत्यधिक व्यस्तता) बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनुष अपने करियर में इतने व्यस्त हो गए थे कि वे अपनी पत्नी और परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। वे हमेशा अपने काम में इतने तल्लीन रहते थे कि परिवार के साथ वक्त बिताने का वक्त ही नहीं मिल पाता था। इसके कारण दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लगी।
एक करीबी सूत्र ने बताया कि जब भी ऐश्वर्या और धनुष के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई होती थी, तो धनुष अपनी परेशानियों को भुलाने के लिए नई फिल्में साइन कर लेते थे और अपना ध्यान केवल काम पर लगा लेते थे। इस वजह से उनका रिश्ता और भी कमजोर हो गया और अंततः दोनों के बीच दरार गहरी होती चली गई। यही कारण है कि उनके रिश्ते में वह प्यार और समझ नहीं रह पाई, जो एक मजबूत शादी के लिए जरूरी होती है।
इस तलाक को "ग्रे डिवोर्स" (Gray Divorce) कहा जा रहा है, जिसका मतलब है कि उम्रदराज लोग अपने जीवन के इस पड़ाव पर अलग हो रहे हैं, जब उनका करियर पहले ही स्थापित हो चुका होता है और वे अपने व्यक्तिगत जीवन में संतुलन नहीं बना पाते। धनुष और ऐश्वर्या का तलाक इसी तरह के एक उदाहरण के रूप में सामने आया है, जहां दोनों ने काम के दबाव और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य ना बैठा पाने की वजह से अपने रास्ते अलग कर लिए।
हाल ही में मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो की 29 साल पुरानी शादी भी टूट गई है। हालांकि इस तलाक की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन सायरा बानो की वकील वंदना ने एक अहम पहलू को उजागर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में तलाक के पीछे एक बड़ी वजह वर्कोहोलिज़म यानी काम में अत्यधिक व्यस्तता है। वकील ने यह भी कहा कि इसी कारण ग्रे डिवोर्स (Gray Divorce) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि सेलेब्रिटी कपल्स अपने करियर में इतने खो जाते हैं कि परिवार को समय नहीं दे पाते। यही स्थिति धनुष और ऐश्वर्या के तलाक में भी देखी जा रही है।
बच्चों की कस्टडी
अब सवाल यह उठता है कि धनुष और ऐश्वर्या के तलाक के बाद उनके बच्चों की कस्टडी किसके पास जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चों की देखभाल और पालन-पोषण दोनों मिलकर करेंगे। यानी, बच्चों को अपने दोनों माता-पिता का प्यार मिलेगा, जो उनके लिए फायदेमंद होगा। दोनों का साथ मिलकर बच्चों को एक संतुलित और खुशहाल माहौल देने की पूरी कोशिश करेंगे।