Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2022 05:34 PM
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने 14 दिसंबर को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग गुपचुप शादी रचाई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी मैरिज की जानकारी दी। उन्हें अचानक दुल्हन के लिबास में देख फैंस हैरान हो गए और शादी के बाद...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने 14 दिसंबर को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग गुपचुप शादी रचाई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी मैरिज की जानकारी दी। उन्हें अचानक दुल्हन के लिबास में देख फैंस हैरान हो गए और शादी के बाद लगातार ट्रोल कर रहे हैं। कुछ ट्रोलर्स एक्ट्रेस को शाहनवाज के मुस्लिम होने पर ट्रोल कर रहे हैं तो कइयों का कहना है कि देवोलीना ने प्रेग्नेंट होने के चलते गुपचुप शादी रचाई है। इसी बीच ट्रोल करने वाले यूजर्स को एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।
देवोलीना ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे किसी को भी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं इसलिए मैंने अचानक शादी का फैसला किया। मैं हैरान हूं और उन लोगों के लिए दुख महसूस करती हूं, जो ऐसी बकवास बातें करते हैं।'
बता दें, इससे पहले देवोलीना ने उनके पति के मुस्लिम होने को लेकर ट्रोल करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? आपको इतनी अगर बच्चों को लेकर चिंता हो रही है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे रूल्स। आप कौन?'
उन्होंने आगे कहा था, 'मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए। इतना तो मुझे यकीन है कि आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे कतई जरूरत नहीं है।'
गले ट्वीट में लिखा, 'मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे