Edited By Rahul Rana, Updated: 10 Jul, 2025 04:46 PM

टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। जहां शो ने हमेशा अपने हल्के-फुल्के हास्य और सामाजिक संदेशों से दर्शकों को जोड़े रखा, वहीं अब इसमें एक नया और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा...
बॉलीवुड डेस्क: टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। जहां शो ने हमेशा अपने हल्के-फुल्के हास्य और सामाजिक संदेशों से दर्शकों को जोड़े रखा, वहीं अब इसमें एक नया और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार गोकुलधाम सोसायटी के लोग भूतनी के चंगुल में फंस गए हैं और सबसे ज्यादा चर्चा में हैं पोपटलाल, जिनकी शादी भूतनी से हो गई है।
हवेली में डर का माहौल, भूतनी चकोरी से भिड़ंत
नई कहानी में गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य छुट्टियां मनाने एक हवेली में पहुंचे थे। वहां उनकी मुलाकात होती है चकोरी नाम की रहस्यमयी महिला से, जो बाद में भूतनी निकलती है। शुरुआत में सभी उसे सामान्य महिला समझते हैं, लेकिन जैसे-जैसे घटनाएं बढ़ती हैं, हवेली में अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती हैं और चकोरी का भूतिया रूप सामने आता है।
पोपटलाल को हुआ भूतनी से प्यार!
शो में हमेशा शादी के लिए उत्सुक रहने वाले पोपटलाल इस बार दिल दे बैठे हैं... लेकिन एक भूतनी को! जी हां, चकोरी को इंसान समझकर पोपटलाल उसे शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। जैसे ही ये बात सामने आती है कि चकोरी एक भूतनी है, भिड़े सभी को सच्चाई बताता है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है – पोपटलाल अब चकोरी के जाल में फंस चुके होते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें
भूतनी चकोरी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री स्वाति शर्मा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वे दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। साथ में पोपटलाल भी दूल्हे की तरह सजे दिखाई दिए। इस तस्वीर के साथ बैकग्राउंड में बज रहा था - "जब प्यार किया तो डरना क्या?" फैंस इस पोस्ट को देखकर कन्फ्यूज हैं कि यह असल शादी है, सपना है या कोई और ट्विस्ट?
कौन हैं भूतनी चकोरी – स्वाति शर्मा?
स्वाति शर्मा इससे पहले फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ और टीवी शो ‘शैतानी रस्में’ में नजर आ चुकी हैं। लेकिन ‘तारक मेहता’ में भूतनी का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी पहचान और लोकप्रियता को एक नए स्तर पर पहुंचाया है। उनकी एक्टिंग और लुक्स को काफी सराहा जा रहा है।
शादी असली या सपना – क्या है सच्चाई?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या वाकई पोपटलाल की शादी भूतनी चकोरी से हो गई है? या फिर ये सब किसी और बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है? क्या ये ट्रैक एक डरावना सपना है या कोई जबरदस्त मजाक? इन सवालों का जवाब तो आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा, लेकिन फिलहाल शो ने दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया है।