Edited By suman prajapati, Updated: 24 Mar, 2025 02:03 PM

भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान दिलाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्मों की अनदेखी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो...
मुंबई. भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान दिलाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्मों की अनदेखी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दीपिका इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के आयोजन पर सवाल उठाती दिखीं।

दीपिका पादुकोण ने स्वीकार किया कि भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही। इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बेहतरीन भारतीय फिल्म को ऑस्कर की दौड़ से बाहर कर दिया गया हो। उन्होंने कहा कि भारतीय टैलेंट और इंडियन सिनेमा को लंबे समय से वैश्विक मंच पर वह पहचान नहीं मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में दीपिका ने बताया कि जब 2023 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने जीत दर्ज की थी, तो यह उनके लिए किसी व्यक्तिगत जीत से कम नहीं था। उन्होंने कहा, "भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया है। एक नहीं, बल्कि कई योग्य फिल्मों को नजरअंदाज किया गया है। चाहे वो फिल्में हों या टैलेंट, भारतीय सिनेमा के साथ कई बार अन्याय हुआ है। लेकिन मुझे याद है जब मैं ऑडियंस में बैठी थी और उन्होंने ‘आरआरआर’ का नाम घोषित किया, तो मैं भावुक हो गई थी।"

दीपिका ने यह भी कहा कि भारतीय होने के अलावा उनका इस फिल्म से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, फिर भी वह जीत उनके लिए बेहद खास थी।
विदेशी एक्टर की जीत पर जताई खुशी
दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2025 की एक और महत्वपूर्ण जीत पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस साल की एक जीत जिसने उन्हें बहुत प्रभावित किया, वह थी एड्रियन ब्रॉडी की ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड।