'वेलकम' फिल्म के सेट पर Anil Kapoor ने तीन बार इस एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, फिर बिना सॉरी कहे चल दिए

Edited By Mehak, Updated: 18 Mar, 2025 11:46 AM

anil kapoor slapped this actor thrice on the sets of the film  welcome

बॉलीवुड अभिनेता आदि ईरानी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'वेलकम' जैसी पॉपुलर फिल्म में भी अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के शूटिंग के दौरान हुए एक दिलचस्प और चौंकाने वाले वाकये को शेयर किया। आदि ईरानी ने...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता आदि ईरानी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'वेलकम' जैसी पॉपुलर फिल्म में भी अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के शूटिंग के दौरान हुए एक दिलचस्प और चौंकाने वाले वाकये को शेयर किया।

सीन में सच में पड़े थे थप्पड़

आदि ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'वेलकम' के एक सीन में अनिल कपूर और नाना पाटेकर को उन्हें थप्पड़ मारना था। शूटिंग के दौरान उन्हें चश्मा पहनना था, और सीन के लिए कई रीटेक हो रहे थे। आदि ने कहा, 'सीन के दौरान अनिल कपूर और नाना पाटेकर को मुझे मारना था। मैंने उस पर उसी तरह रिएक्ट भी किया। लेकिन बार-बार रीटेक होने लगे और इसी दौरान अनिल कपूर ने मुझे सच में दो-तीन थप्पड़ मार दिए। यहां तक कि नाना पाटेकर ने भी एक बार मुझे थप्पड़ मारा था।'

PunjabKesari

थप्पड़ से आंख में लगी चोट, हालत हो गई थी खराब

आदि ईरानी ने आगे बताया कि रीटेक के दौरान उनका चश्मा घूम गया और उनकी आंख में चोट लग गई। डायरेक्टर के 'कट' बोलने के बाद नाना पाटेकर ने तुरंत माफी मांग ली, लेकिन अनिल कपूर बिना कुछ कहे वहां से चले गए। आदि ने बताया, ''मैंने अनिल जी से पूछा – 'आपने मुझे इतनी जोर से थप्पड़ क्यों मारा?' तो उन्होंने कहा – 'गलती से हो गया।' मैंने उनसे कहा – 'गलती से तीन बार कैसे हो सकता है?' लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा बात नहीं की और चले गए।"

PunjabKesari

'अनिल कपूर जानबूझकर ऐसा करते हैं' – आदि ईरानी

इसके बाद आदि ने कहा कि उन्हें लगता है कि अनिल कपूर जानबूझकर ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा, 'वो सोचते हैं कि जितनी रियल परफॉर्मेंस होगी, उतना ही अच्छा सीन बनेगा। लेकिन अगर ऐसा है तो वो किसी को सच में चाकू नहीं मारेंगे, सही? मैंने सुना है कि अमजद खान के साथ भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन अनिल कपूर सलमान खान या शाहरुख खान के साथ ऐसा नहीं करते।'

PunjabKesari

फिल्म 'वेलकम' में नजर आए थे बड़े सितारे

'वेलकम' 2007 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और फिरोज खान जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। फिल्म को आज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। लेकिन अब सालों बाद आदि ईरानी ने इस फिल्म के सेट से जुड़ा एक ऐसा किस्सा उजागर किया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!