Edited By suman prajapati, Updated: 11 Mar, 2025 01:55 PM

बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर अक्सर चौंकाने वाली भविष्यवाणी और अफवाहें सामने आती रहती हैं। कभी किसी का तलाक तो कभी किसी की मौत की खबर फैंस को हैरान कर देती है। हाल ही में ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह का सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू तेजी से वायरल...
मुंबई. बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर अक्सर चौंकाने वाली भविष्यवाणी और अफवाहें सामने आती रहती हैं। कभी किसी का तलाक तो कभी किसी की मौत की खबर फैंस को हैरान कर देती है। हाल ही में ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह का सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की मौत की भविष्यवाणी की है। दोनों स्टार्स के बारे में ऐसी भविष्यवाणी पर शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की उनकी को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति का गुस्सा भड़का है।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 7 मार्च को ट्वीटर पर एक पोस्ट की, इसमें उन्होंने लिखा, "सोशल मीडिया पर ये सभी प्रलय के ज्योतिषी सेलिब्रिटी बैड लक की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इन्हें डर फैलाने के लिए सजा मिलनी चाहिए। बेहद भयावह और चैट शो होस्ट को अपने फायदे के लिए इस ढोंग बकवास के मोनेटाइजेशन को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।"

वहीं, सोमवार को एक बार फिर सुचित्रा ने ज्योतिष के बारे में एक पोस्ट शेयर की और इस तरह की भविष्यवाणी को बकवास बताया। उन्होंने लिखा, "पहले ट्वीट किया था कि ज्योतिषी मशहूर हस्तियों के बारे में बकवास और गलत जानकारी दे रहे हैं। कुछ समय पहले सिद्धार्थ कन्नन शो में सुशील नाम के एक ज्योतिषी ने प्रलय की भविष्यवाणियां की, जिसमें हमारे सबसे पसंदीदा सितारों की मौत और ब्रेकअप भी शामिल थे। टॉक शो होस्ट को इतनी नफरत और नकारात्मकता फैलाने से पहले ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए।"
पोस्ट में आगे उन्होंने आगे लिखा, "जैसे कि मैं झोलाछाप ज्योतिषियों के बारे में अपनी राय दोहरा रही हूं। आज मुझे अपनी कुंडली के बारे में गूगल अलर्ट मिला। ज्योतिषी ने मेरी जन्मतिथि भी गलत बताई थी!! मैं मार्च में नहीं बल्कि नवंबर में पैदा हुई हूं।"
मालूम हो,वायरल इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान की मौत के बारे में बात करते हुए ज्योतिषी ने कहा था, "सलमान खान को जल्दी ही एक बहुत बड़ी बीमारी हो जाएगी, जिसका नाम नहीं लिया जाता। सलमान और शाहरुख खान का एक ही साल में निधन है। 67 साल की उम्र में दोनों लोग धरती छोड़ेंगे” सोशल मीडिया पर उनका यह इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था।