सोनम कपूर ने सिगरेट से की मुंबई की हवा की तुलना तो भड़के लोग बोले-पहले मर्सडीज और माईबैक का इस्तेमाल बंद करें

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Mar, 2025 12:10 PM

sonam kapoor compared mumbai s air to cigarettes people got angry and

मुंबई जहां करोड़ों लोगों की कर्म भूमि है, वहीं वहां की एयर क्लॉलिटी अच्छी नहीं है। वहां का AQI 119 है, जो बेहद खराब है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इसे लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां कई लोग...

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई जहां करोड़ों लोगों की कर्म भूमि है, वहीं वहां की एयर क्लॉलिटी अच्छी नहीं है। वहां का AQI 119 है, जो बेहद खराब है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इसे लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां कई लोग सोनम के इस पोस्ट का पूरा समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई इसे लेकर एक्ट्रेस को ही ट्रोल कर रहे हैं।
 


सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं साल में शायद 15 दिन सामाजिक तौक पर सिगरेट पीती हूं। बाकी समय में मैं सांस लेने वाली मुंबईकर हूं। वही स्वाद है। आज मुंबई एक मार्लबोरो लाइट थी।' 

PunjabKesari

बता दें कि मार्लबोरो लाइट एक सिगरेट कंपनी का ब्रांड है, जिसके स्वाद की तुलना एक्ट्रेस मुंबई की हवा से कर रही हैं। उनका कहना है कि सिगरेट और हवा के स्वाद में एक जैसा टेस्ट है।
 
जहां लोगों ने इस पोस्ट पर सोनम को सपोर्ट करते हुए लिखा , 'बहुत दुख की बात है कि दिल्ली में यही है। पता नहीं आगे के दिनों में क्या होगा। बहुत ज्यादा प्रदूषण है।' किसी ने लिखा, 'सोनम कपूर फायर हैं।'  
  
वहीं, कुछ यूजर्स ने सोनम कपूर को हिदायत दे डाली और लिखा, 'लंदन जाओ।' दूसरे ने कहा, 'मुंबई छोड़ दो फिर।' एक ने कहा, 'इनसे कहो पहले मर्सडीज और माईबैक का इस्तेमाल करना बंद करें और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें।' एक ने लिखा, 'आप मुंबई में नहीं रहते फिर भी परेशान हैं।' किसी ने कहा, '50 कारें इनके गैराज में हैं..महंगे ब्रांडेड कपडे शूज बैग ये इस्तेमाल करती हैं.. पर्यावरण के लिए इनका क्या योगदान है..।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!