Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jul, 2024 11:25 AM
मुकेश अंबानी के घर पिछले कई दिनों से जश्न का माहौल है, क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत 4 दिनों बाद मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। ऐसे में 5 जुलाई को कपल की ग्रैंड संगीत सेरेमनी आयोजन किया...
बॉलीवुड तड़का टीम. मुकेश अंबानी के घर पिछले कई दिनों से जश्न का माहौल है, क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत 4 दिनों बाद मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। ऐसे में 5 जुलाई को कपल की ग्रैंड संगीत सेरेमनी आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच फंक्शन से मुकेश अंबानी का उनकी नातिन के साथ एक क्यूट सा वीडियो सामने आया है, जो सबका खूब दिल जीत रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी की बेटी यानी नातिन आदिया को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वह अपनी नातिन को गल पर किस करते हुए उस पर प्यार बरसा रहे है। वहीं आदिया अपने नानू की गोद में खिलखिलाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी क्यूट स्माइल देखते ही बन रही है। वह पिंक लहंगे और दो चोटियों में बेहद ही प्यारी लग रही है। नानू और नातिन का ये क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों का खूब दिल जीत रहा है।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी होगी।