रिया चक्रवर्ती को लेकर को-स्टार काजोल त्यागी का बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस पर लगाया सेट पर ठीक व्यवहार नहीं करने का आरोप

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2020 12:51 PM

co star kajol tyagi accused rhea chakraborty for misbehave on set

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह आरोपों के घेरे में फंस चुकी है। आए दिन सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं। वहीं हाल ही में रिया के साथ ''जलेबी'' में...

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह आरोपों के घेरे में फंस चुकी है। आए दिन सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं। वहीं हाल ही में रिया के साथ 'जलेबी' में काम कर चुकीं काजोल त्यागी ने उन्हें लेकर बड़ी बातें कही हैं।

PunjabKesari


दरअसल सुशांत की एक दोस्त क्रिस्सन बरैटो ने कमेंट करते हुए लिखा ''जब से सुशांत ने रिया को डेट करना शुरू किया था उसके बाद से उसे अपने किसी भी दोस्त के भी टच में रहने से मना किया गया था। उसका नंबर बदल गया था और हम सब उससे बात करने की कोशिश कर रहे थे मगर ऐसा हो नहीं पा रहा था। उसके पिता ने स्टेटमेंट में कहा था कि वो सुशांत को अपने परिवार से भी बात नहीं करने देती थी।'''

PunjabKesari


क्रिस्सन के कमेंट पर काजोल त्यागी ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, ''जलेबी' रीशूट होने से पहले मैं इसका हिस्सा थी और इनके साथ कुछ हफ्तों के लिए शूट पर गई थी और मुझे याद है रिया कितनी निगेटिविटी बिखेरने वाली थी।''

PunjabKesari


इतना ही नहीं काजोल ने रिया के सफाई वाले वीडियो पर भी कमेंट करते हुए लिखा, ''वीडियो में भी इसने हाथ फोल्ड कर रखे हैं ताकि बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट भी न समझ पाएं?  साफ दिखता है कि ये दुखी होने का नाटक कर रही है।''

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!