रिया चक्रवर्ती को लेकर को-स्टार काजोल त्यागी का बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस पर लगाया सेट पर ठीक व्यवहार नहीं करने का आरोप
Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2020 12:51 PM

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह आरोपों के घेरे में फंस चुकी है। आए दिन सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं। वहीं हाल ही में रिया के साथ ''जलेबी'' में...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह आरोपों के घेरे में फंस चुकी है। आए दिन सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं। वहीं हाल ही में रिया के साथ 'जलेबी' में काम कर चुकीं काजोल त्यागी ने उन्हें लेकर बड़ी बातें कही हैं।
दरअसल सुशांत की एक दोस्त क्रिस्सन बरैटो ने कमेंट करते हुए लिखा ''जब से सुशांत ने रिया को डेट करना शुरू किया था उसके बाद से उसे अपने किसी भी दोस्त के भी टच में रहने से मना किया गया था। उसका नंबर बदल गया था और हम सब उससे बात करने की कोशिश कर रहे थे मगर ऐसा हो नहीं पा रहा था। उसके पिता ने स्टेटमेंट में कहा था कि वो सुशांत को अपने परिवार से भी बात नहीं करने देती थी।'''

क्रिस्सन के कमेंट पर काजोल त्यागी ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, ''जलेबी' रीशूट होने से पहले मैं इसका हिस्सा थी और इनके साथ कुछ हफ्तों के लिए शूट पर गई थी और मुझे याद है रिया कितनी निगेटिविटी बिखेरने वाली थी।''

इतना ही नहीं काजोल ने रिया के सफाई वाले वीडियो पर भी कमेंट करते हुए लिखा, ''वीडियो में भी इसने हाथ फोल्ड कर रखे हैं ताकि बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट भी न समझ पाएं? साफ दिखता है कि ये दुखी होने का नाटक कर रही है।''
Related Story

बयान से बवालः पूरे इवेंट में काजोल ने बोली मराठी, हिंदी बोलने की गुजारिश पर किया इंकार, कहा-'जिसे...

दीपिका अब ठीक हो रही तो शोएब को हुई ये बीमारी, खुलासा कर बोले- 'इससे ही पापा को हैमरेज हुआ था'

दुबई में क्रिस्टल डिसूजा का स्टनिंग अवतार,को-ऑर्ड सेट और आंखों पर चश्मा लगा दिखाया टशन

तनुश्री दत्ता ने मटन खाकर खोला सावन का व्रत तो लोगों ने की खिंचाई, जवाब में बोलीं...

स्विट्ज़रलैंड से ग्रेजुएट हुई बेटी Nysa Devgn तो खुशी से झूम उठीं काजोल,चीखकर बोलीं- कम ऑन बेबी....

ली चाय की चुस्की और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के पति संग काटा केक...काजोल के 51 बर्थडे की कुछ खास...

अब्बा पर गया है... 7 महीने के बेटे के रंगभेद को लेकर बिफरीं देवोलीना भट्टाचार्जी, एक्ट्रेस ने लिया...

मुझे 1 साल तक कैद कर दिया, मेरा मोबाइल ले लिया..फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाया आरोप, किए शॉकिंग ऐसे...

वो गंदी संस्कृति का हिस्सा..विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप, महिला बोलीं- बड़ा सीधा बनता...

'डोंगरी का छपरी लगता है..' ट्रोलर्स के निशाने पर आए स्वरा भास्कर के पति, भड़की एक्ट्रेस...