Edited By suman prajapati, Updated: 16 Mar, 2023 10:39 AM
मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। बीते बुधवार नुक्कड़ फेम एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया था। वहीं अब लंबे समय तक चलने वाले मशहूर टीवी शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। प्रदीप ने 64 साल की...
बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। बीते बुधवार नुक्कड़ फेम एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया था। वहीं अब लंबे समय तक चलने वाले मशहूर टीवी शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। प्रदीप ने 64 साल की उम्र में सिंगापुर में अंतिम सांस ली। उनके निधन से सीआईडी की स्टार कास्ट और इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है और वे सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
शो में एसीपी प्रद्यूमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने प्रदीप की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हम आपको याद करेंगे'।
ट्वीट के साथ शिवाजी ने कैप्शन में लिखा, 'प्रदीप उप्पूर (सीआईडी शो के स्तम्भ और मेकर), हमेशा मुस्कुराने वाले मेरे दोस्त, ईमानदार और बेबाक, दिल से बिल्कुल साफ इंसान, बॉस आपके चले जाने से मेरी जिंदगी का एक बहुत ही शानदार चैप्टर खत्म हो गया है। लव यू और मैं आपको बहुत ही मिस कर रहा हूं'।
वहीं, CID में डॉ. सालुंखे के रोल में नजर आने वाले नरेंद्र गुप्ता ने भी प्रदीप उप्पूर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बता दें, प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था। सीआईडी के अलावा प्रदीप ने नेल पॉलिश और अर्ध सत्य जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था।