हेमा कमेटी रिपोर्ट के बीच चियान विक्रम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने की जरूरत, चाहे रात के 3 बजे हों

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2024 12:15 PM

chiyaan vikram broke his silence on women safety amidst hema committee report

हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठ गया है। कई एक्ट्रेसेस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज एक्टर्स और निर्माता-निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और चौका देने खुलासे किए हैं। ऐसे में अब दिग्गज...

बॉलीवुड तड़का टीम. हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठ गया है। कई एक्ट्रेसेस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज एक्टर्स और निर्माता-निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और चौका देने खुलासे किए हैं। ऐसे में अब दिग्गज साउथ एक्टर चियान विक्रम ने महिला सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और कहा कि हर महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है, चाहे वह रात के 3 बजे भी सड़क पर क्यों न हों।


 

एक इंटरव्यू में बात करते हुए चियान विक्रम ने कहा, "सभी महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है। उन्हें सुबह 3 बजे सड़कों पर चलने में सक्षम होना चाहिए और उन्हें महसूस होना चाहिए कि वे चल सकती हैं, घर जा सकती हैं और कोई भी उनके साथ कुछ नहीं करेगा। हर आदमी उनकी रक्षा करने और उन्हें स्पेस देने के लिए मौजूद है। जो कुछ हो रहा है, यह बहुत घिनौना है।"

PunjabKesari

चियान विक्रम ने कहा, "जो घटनाएं हो रही हैं, हम उन चीजों से प्रभावित होते हैं। मैंने हमेशा सोचा है कि अगर मैं क्रिएटिव होता तो क्या मैं अपनी फिल्मों में इस पर ज्यादा ध्यान देता? क्या मैं कुछ करता?"

 

चियान विक्रम के काम की बात करें तो एक्टर तमिल के साथ-साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज तमिल फिल्म तंगलान को लेकर चर्चा में हैं। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इसने अब तक सिर्फ साउथ में ही 43 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!