नहीं रहे 'कैप्टन मार्वल' एक्टर केनेथ मिशेल,49 की उम्र में ली अंतिम सांस

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Feb, 2024 11:56 AM

captain marvel actor kenneth mitchell dies at 49

कैप्टन मार्वल एक्टर केनेथ मिशेल अब हमारे बीच नहीं रहे।  रविवार 24 फरवरी को उन्होंने 49 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस( Amyotrophic lateral sclerosis यानी ALS) से जंग हार गए। केनेथ मिशेल के निधन की खबर को परिवार वालों...

लंदन: कैप्टन मार्वल एक्टर केनेथ मिशेल अब हमारे बीच नहीं रहे।  रविवार 24 फरवरी को उन्होंने 49 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस( Amyotrophic lateral sclerosis यानी ALS) से जंग हार गए। केनेथ मिशेल के निधन की खबर को परिवार वालों ने एक पोस्ट के जरिए  फैंस के साथ शेयर किया। पोस्ट में लिखा- 'भारी मन और दुख के साथ आप सबको ये बताना पड़ रहा है कि एक शानदार पिता, अच्छा हसबैंड और भाई, अंकल, बेटा और दोस्त रहे Kenneth Alexander Mitchell अब नहीं रहे।' 

PunjabKesari

पोस्ट में बताया गया है कि केन करीब साढ़े 5 साल से ALS की बीमारी से जूझ रहे थे। इस पोस्ट में एक्टर के लिए लिखा गया है कि वो उन लोगों में से थे जो इस सिद्धांत पर चलते थे कि हर दिन एक खूबसूरत गिफ्ट की तरह है और हम कभी अकेले नहीं रहते। उनकी जिंदगी इस बात का उदाहरण है कि जब प्यार से भरे होते हैं जिंदकी कितनी पूरी लगती है।

PunjabKesari

एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोग लगातार उनके लिए दुख जता रहे हैं और उन्हें भरे हुए दिल से श्रद्धांजली दे रहे हैं।

PunjabKesari

क्या बीमारी है मियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस

एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) एक घातक ह्यूमन मोटर सिस्टम से जुड़ी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है। बताते हैं कि ये दिमाग और रीढ़ की हड्डी में नर्व सेल्स पर काफी धीरे-धीरे असर करती है और फिर मसल्स पर कंट्रोल खत्म होने लगता है। इसके लक्षण की बात करें तो हाथ, पैर, कंधे या जीभ में मसल्स का फड़कना, मांसपेशियों में ऐंठन, एक हाथ, एक पैर, गर्दन को प्रभावित करने वाली मांसपेशियों में कमजोरी, चबाने या निगलने में परेशानी जैसे कई तरह की समस्याएं हैं। कई बार पेशेंट को सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है और फिर उन्हें वेंटिलेटर की मदद लेनी पड़ सकती है।
 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!