‘यकीन नहीं होता कि आप चली गईं..साजिद खान को सताई दिवंगत मां की याद, निधन के 9 दिन बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2024 11:39 AM

can t believe you are gone sajid khan got emotional in memory of late mother

मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और डायरेक्टर साजिद खान ने 26 जुलाई को अपनी मां मेनका ईरानी को खो दिया था। मां के निधन से दोनों भाई-बहन बुरी तरह टूट गए थे और अब धीरे-धीरे इस गम से उबर रहे हैं। इसी बीच अब साजिद खान ने निधन के 9 दिन बाद मां की याद में एक...

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और डायरेक्टर साजिद खान ने 26 जुलाई को अपनी मां मेनका ईरानी को खो दिया था। मां के निधन से दोनों भाई-बहन बुरी तरह टूट गए थे और अब धीरे-धीरे इस गम से उबर रहे हैं। इसी बीच अब साजिद खान ने निधन के 9 दिन बाद मां की याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।

PunjabKesari

 

रविवार को साजिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं।  इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अभी भी यकीन नहीं होता कि आप चली गईं। हमेशा आपसे प्यार करूंगा मम्मी।’

PunjabKesari

 

बता दें, निधन से दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था। मां के साथ बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने उनकी बीमारी के बारे में बताया था और लिखा था, "हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं, खासकर मैं। पिछले महीने मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी मां से कितना प्यार करती हूं। वो सबसे मजबूत और बहादुर इंसान हैं। कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है।"

बता दें, फराह और साजिद की मां मेनका एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1963 में फिल्म 'बचपन' में सलमान खान के पिता और लेखक-एक्टर सलीम खान के साथ काम किया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!