पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची 'बिग बाॅस फेम' चुम दरांग, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

Edited By Mehak, Updated: 22 Apr, 2025 06:43 PM

bigg boss fame  chum darang reached pashupatinath temple

'बिग बॉस 18' से चर्चा में आईं अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस चुम दरांग इन दिनों नेपाल की यात्रा पर हैं। हाल ही में उन्होंने काठमांडू स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए और वहां की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब तेजी से...

बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस 18' से चर्चा में आईं अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस चुम दरांग इन दिनों नेपाल की यात्रा पर हैं। हाल ही में उन्होंने काठमांडू स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए और वहां की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर के बाहर की तस्वीरें और आरती का वीडियो साझा किया है। इन फोटोज में चुम गुलाबी रंग के सूट और पीले दुपट्टे में नजर आ रही हैं। माथे पर तिलक लगाए हुए उनका यह ट्रेडिशनल अवतार फैंस को खूब भा रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी को प्यार... जय पशुपतिनाथ।'

सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार

चुम की इस पोस्ट पर 'बिग बॉस 18' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट कर उन्हें ढेर सारा प्यार दिया। वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चुम की तारीफों के पुल बांध दिए। किसी ने उन्हें 'प्यारी' कहा तो किसी ने लिखा, 'आप पर किसी की नजर न लगे।'

सोशल मीडिया पर भी हैं एक्टिव

चुम दरांग अक्सर अपने फैंस के लिए फोटोशूट्स और वीडियो क्लिप्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक ड्रेस में एक ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें डाली थीं, जिसमें उनके कर्ली हेयर लुक ने सबका ध्यान खींचा। ये फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी।

करणवीर मेहरा संग रिश्ते की चर्चा

चुम दरांग का नाम इन दिनों अभिनेता करणवीर मेहरा के साथ जोड़ा जा रहा है। 'बिग बॉस 18' के दौरान दोनों की नजदीकियां देखने को मिली थीं। शो के बाद भी दोनों ने वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली। हालांकि जब मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा, तो दोनों ने अपने रिश्ते को 'अच्छी दोस्ती' बताया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!