कोरोना की चपेट में आईं 'बालवीर' फेम जोइता चटर्जी, खांसी-जुकाम के बाद कराया था टेस्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 10:38 AM

balveer fame joyita chatterjee tests positive for covid 19

देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अब तक कुल 1009 नए केस सामने आ चुके हैं। मनोरंजन जगत में भी कोरोना धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। कुछ दिन पहले ही 'बिग बॉस' फेम शिल्पा शिरोडकर भी इसका शिकार हुई थीं। अब ठीक हो गई...

 

मुंबई:  देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अब तक कुल 1009 नए केस सामने आ चुके हैं। मनोरंजन जगत में भी कोरोना धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। कुछ दिन पहले ही  'बिग बॉस' फेम शिल्पा शिरोडकर भी इसका शिकार हुई थीं। अब ठीक हो गई हैं। इसके बाद एक्ट्रेस Nikita Dutta और उनकी मां भी कोरोना की चपेट में आ गई थी। वहीं अब इस लिस्ट में टीवी की फेमस एक्ट्रेस जोइता चटर्जी का नाम भी शामिल हो गया है।

PunjabKesari

 

जी हां, जोइता की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन लगवाई और खुद को सभी से अलग-थलग कर लिया। वो सारे प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हैं। साथ ही अपने समर्थकों के लिए मैसेज भी दिया है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी।  Joyeeta Chatterjee को खांसी और जुकाम जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे। इसी के बाद उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव निकला इसके बादएक्ट्रेस ने खुद को आइसोलेट कर लिया। 

>


खबर की पुष्टि करते हुए जोइता ने कहा- 'हां, यह सच है और मैं वास्तव में इस समय COVID-19 पॉजिटिव हूं हालांकि, मुझे विश्वास है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी और यह सिर्फ एक फेज है। मैंने पहले भी अपने वैक्सीन लगवाए थे और इसलिए मुझे लगता है कि चीजें बहुत जल्द सामान्य हो जाएंगी।' फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'मैं अपने प्रोटोकॉल और आइसोलेशन का पालन कर रही हूं और जल्द ही वापस काम पर लौटूंगी। सभी को शुभकामनाएं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इसे पहली प्राथमिकता दें। सभी के प्यार और चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहें। सभी की आभारी हूं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!