'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट ने तोड़ी सगाई, 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था कपल

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jan, 2020 02:09 PM

bigg boss ex contestent mahek chahal and ashmit patel broken engagement

''बिग बाॅस'' के एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने मंगेतर महक चहल से अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। खबरों की मानें तो अश्मित और महक चहल की सगाई टूट गई है। दोनों पांच साल से रिलेशन में थे। कपल की सगाई टूटने की खबर फैंस के लिए...

मुंबई: 'बिग बाॅस' के एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने मंगेतर महक चहल से अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। खबरों की मानें तो अश्मित और महक चहल की सगाई टूट गई है। दोनों पांच साल से रिलेशन में थे। कपल की सगाई टूटने की खबर फैंस के लिए हैरान करने वाली है। 2017 में सगाई होने के बाद से ही दोनों साथ रह रहे थे।

PunjabKesari

लेकिन बीते कुछ महीनों से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी। दोनों बात बात पर लड़ते थे ऐसे में दोनों ने अलग होने का फैसला करना ही ठीक समझा। खबरों की मानें तो साल 2018 में अश्मित और महक डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन दोनों ने रिश्ते में कंपैटिबिलिटी कम होने के कारण शादी की डेट को आगे कर दिया।

PunjabKesari

रेस्तरां में महक को किया था प्रपोज

अश्मित ने स्पेन के एक रेस्तरां में महक को शादी के लिए प्रपोज किया था। अश्मित ने अपने घुटनों के बल बैठ कर महक को अंगूठी पहनाई और शादी के लिए पूछा। उनका ये अंदाज महक को इतना पसंद आया कि बिना एक मिनट की देरी किए उन्होंने भी झट से हां कर दी थी। 


PunjabKesari

 

बॉम्बे टाइम्स ने जब इस बारे में महक से बात की तो उन्होंने कहा अश्मित और वह अलग हो गए हैं। उन्होंने कहा- 'मैंने अश्मित को छोड़ दिया है। मुझे यह कदम उठाना पड़ा और मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई।' वहीं इस बारे में अश्मित ने भी कहा- 'हां, यह सच है कि अब हम साथ नहीं हैं। मैं इस मुद्दे पर हमारी निजता का सम्मान किए जाने का अनुरोध करता हूं और इस पर और कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता।'

PunjabKesari

बता दें कि अश्मित बिग बॉस-4 में नजर आए थे वहीं महक चहल बिग बॉस 5 की रनर अप रहीं थीं। अश्मित बॉलीवुड एक्ट्रेस और रिया सेन के साथ अपने अश्लील एमएमएस को लेकर बदनामी झेल चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो  बिग बॉस में आने के बाद महक चहल को सलमान खान के साथ 'वॉन्टेड' और 'मैं और मिसेज खन्ना' में काम करने का मौका मिला था। वहीं अश्मित भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!