'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सपना भवनानी भी हुईं थी यौन शोषण की शिकार,कहा- 'मुझे धमकी देकर शांत करवाया'

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Sep, 2020 08:30 AM

bigg boss 6 contestant sapna bhavnani now ready to open up about her metoo story

बी-टाउन इंडस्ट्री में इस समय काफी उथल पुथल मची हुई है। एक मामला शांत नहीं होता कि दूसरा मामला उठ खड़ा हो जाता है। इंडस्ट्री में अब तक  नेपोटिज्म औ ड्रग मामले को विवाद सुलझा नहीं था कि हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर शारीरिक...

मुंबई:बी-टाउन इंडस्ट्री में इस समय काफी उथल पुथल मची हुई है। एक मामला शांत नहीं होता कि दूसरा मामला उठ खड़ा हो जाता है। इंडस्ट्री में अब तक  नेपोटिज्म औ ड्रग मामले को विवाद सुलझा नहीं था कि हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।हालांकि इन सभी आरोपों को अनुराग ने बेबुनियाद बताया है। इसी बीच बॉलीवुड से ही एक और पॉपुलर नाम सामने आया है। जिन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत करने का फैसला लिया है। ये नाम और कोई नहीं सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और बिग बॉस के सीजन 6 की कंटेस्टेंट रहीं सपना भवनानी का।

PunjabKesari

पायल घोष के सामने आते ही सपना ने भी सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उनके साथ भी ऐसी घटना उनके साथ भी हो चुकी है। सपना ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। सपना ने इसकी जानकारी महिला आयोग को भी दी है।

 

PunjabKesari

सपना ने ट्वीट कर लिखा- 'कश्मीर की सुबह और मीटू ट्रेंड कर रहा है। रेखा शर्मा (राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष) मुझे लगता है मैं उस व्यक्ति के खिलाफ एक ऑफिशियल शिकायत करने के लिए तैयार हूं जिसने मेरा शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया और बाद में मुझे धमकी देकर शांत करवाने की कोशिश की। मैं एनसीडब्ल्यू के साथ इस प्रक्रिया को कैसे शुरू कर सकती हूं।' हालांकि सपना ने इस ट्वीट में किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है।

PunjabKesari

 

सपना के इस ट्वीट पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी रिएक्शन दिया। उन्होंने सपना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें कहा कि, 'आप हमें विस्तार में शिकायत भेज सकती हैं या वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकती हैं।' सपना भावनानी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'धन्यवाद मैम, मैं अपनी कहानी से इतना ज्यादा चुप रही हूं कि भूल ही गई मेरे पास भी आवाज है।' 

PunjabKesari

 

बता दें कि सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सपना भवनानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर समसामयिक मुद्दों को लेकर अपनी बात रखती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने लिए आवाज उठाती हैं। सपना के इस ट्वीट के बाद काफी हलचल मच गई है। सभी लोग इस समय जानना चाहते हैं कि सपना किस शख्स के  बारे में बात कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!