Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Sep, 2025 01:17 PM

रियलिटी शो बिग बॉस 19 का अच्छा खासा बज बना है। शो में हर रोज कोई न कोई नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। हाल ही में घरवालों ने कुनिका को जमकर लताड़ लगाई।वहीं बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एक्साइटेड हो गए...
Bigg Boss Promo: जीशान से कुनिका बोली-मुझसे शादी कर लो! शहनाज के भाई और मृदुल में हाथापाई, घर में मचा बवाल
मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का अच्छा खासा बज बना है। शो में हर रोज कोई न कोई नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। हाल ही में घरवालों ने कुनिका को जमकर लताड़ लगाई।वहीं बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।
इस क्लिप में पहले तो घर वाले मस्ती के साथ राशन टास्क करते दिखेगे। इसके बाद रात में को बिस्तर को लेकर शहनाज गिल के भाई शहबाज और मृदुल तिवारी में भयानक लड़ाई होगी। कहा जा रहा है कि वे मारपीट और गाली-गलौज पर उतर आएंगे। आइए डालते हैं किल्प पर एक नजर...

बिग बॉस 19' का घर अब 'बीबी कोचिंग सेंटर' बनने वाला है। घर में बुधवार को राशन के लिए टास्क होगा, जिसमें जीशान कादरी, फरहाना भट्ट और नतालिया टीचर बनेंगे। घरवालों की मस्ती होगी। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं, 'एक्विविटी एरिया में मौजूद बीबी कोचिंग सेंटर अब ओपन होने वाला है।' ये राशन के लिए एक टास्क है, जिसमें घरवाले मस्ती करते हुए दिखते हैं। पहले राउंड में जीशान टीचर बनते हैं और निगेटिव कैरेक्टर को चुनते हैं। वीडियो को देख दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तान्या मित्तल को चुना और कहते हैं कि उनके चक्कर में लड़कों का सारा टाइम यहीं पर चला जाता है। कोई उनके आंसू पोंछ रहा है तो कोई खाने के लिए लड़ रहा है।
तभी स्टूडेंट बनी कुनिका अपनी सीट से उठती हैं और कहती हैं, 'सर, हमको आप बहुत पसंद हैं, सर हम आपसे शादी करना चाहते हैं।' ये सुनकर जीशान शर्म से लाल हो जाते हैं। राउंड 2 में नतालिया हिंदी की टीचर बनती हैं और अभिषेक बजाज संग मस्ती करती हैं।
राउंड 3 में फरहाना लव टीचर बनती हैं, जिन्हें बसीर अली छेड़ते हैं। वो कहते हैं, 'मैडम फरहाना, जरा पास तो आना।' ये सुनकर फरहाना जवाब देती हैं, 'नीचे बैठो, वर्ना मारूंगी ताना।'

रात में मृदुल-शहबाज की लड़ाई
मृदुल तिवारी और शहबाज लड़ते दिखाई दे रहे हैं।क्लिप में शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी की गंदी लड़ाई भी दिखाई गई है। मृदुल और शहबाज के बीच बिस्तर को लेकर हुई लड़ाई मारपीट और गाली-गलौज में बदल गई।