Edited By suman prajapati, Updated: 20 Nov, 2025 12:47 PM

बिग बॉस-19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घर का माहौल भी बदलता दिख रहा है। इन दिनों कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर में एंट्री कर रहे हैं और इस दौरान कई भावुक पल देखने को मिल रहे हैं। वहीं, हाल ही में जब अमाल मलिक के भाई अरमान...
मुंबई. बिग बॉस-19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घर का माहौल भी बदलता दिख रहा है। इन दिनों कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर में एंट्री कर रहे हैं और इस दौरान कई भावुक पल देखने को मिल रहे हैं। वहीं, हाल ही में जब अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक उनसे मिलने पहुंचे तो सिंगर काफी इमोशनल हो गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि सिंगर अरमान मलिक, अपने बड़े भाई अमाल मलिक से मिलने बिग बॉस के घर पहुंचे। जैसे ही अरमान की एंट्री होती है, बिग बॉस अमाल को "फ्रीज़" कर देते हैं।
तकनीकी फ्रीज़ होने के बावजूद अमाल अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए- उनकी आंखों से आँसू बहने लगे। जैसे ही फ्रीज़ हटता है और अरमान अपने भाई को गले लगाते हैं, अमाल फूट-फूटकर रो पड़ते हैं।

प्रोमो देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की बॉन्डिंग की खूब तारीफ हो रही है।
ट्रॉफी के दावेदारों में शामिल हैं अमाल मलिक
अमाल मलिक इस सीज़न के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे हैं।
कुछ हफ्ते पहले "वीकेंड का वार" के दौरान उनके पिता डब्बू मलिक ने घर में आकर उन्हें डांटा भी था, जिसके बाद अमाल अपने गेम में बड़ा सुधार लेकर आए।