BB 15:'मैं उसे जल्द दिखाऊंगा मैं क्या हूं' सलमान पर भड़के Abhijit Bichukale,बोले-'उसके जैसे 100 गली में झाड़ू लगाने के लिए रखता हूं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jan, 2022 12:22 PM

bigg boss 15 abhijeet bichukale targeted salman khan after eliminated

विवादित रियालिटी शो ''बिग बॉस 15'' में शो के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले बीच कई बार बहस देखने को मिली। अभिजीत ने कई बार अपनी हदें पार की, जिस पर सलमान ने उन्हें खूब फटकार भी लगाई। वहीं अब शो से बाहर निकलने के बाद अभिजीत बिचुकले ने...

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 15' में शो के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले बीच कई बार बहस देखने को मिली। अभिजीत ने कई बार अपनी हदें पार की, जिस पर सलमान ने उन्हें खूब फटकार भी लगाई।

PunjabKesari

वहीं अब शो से बाहर निकलने के बाद अभिजीत बिचुकले ने सलमान पर धावा बोला है। अभिजीत ने एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा-'मैं जल्दी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करूंगा। इस दौरान बिग बॉस में अपने सफर के बारे में बातचीत करूंगा। '

PunjabKesari

अभिजीत ने आगे कहा-'सलमान ने 14 सीजन किए होंगे, वो सोचते हैं कि शो वो चलाते हैं लेकिन 15वां सीजन मेरा है, वो यहां छोटे पड़ गए। सलमान खान अब तक अंडे में है, उसे अंडे से बाहर आने की जरूरत है। उसको पता नहीं वह पंगा किससे ले रहा है। मुझे सलमान ने दिल्ली से आया कोई सिंगर या सामान्य व्यक्ति समझ लिया है क्या? मैं छत्रपति शिवाजी महाराज का वैचारिक वारिस हूं यह सबको पता है।'

PunjabKesari

अपनी अभिजीत ने आगे कहा-'अब तक बाघ पिंजरे में था इसलिए वह (सलमान खान) शिकारी बन रहा था। अब बाघ पिंजरे से बाहर आ गया है। सलमान अपने आप को समझते क्या हैं? अब उसे मैं दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं। उसके जैसे 100 सलमान मैं मेरी गली में झाड़ू लगाने के लिए रखता हूं।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि वीकेंड का वार पर सलमान ने बिचुकले की हरकतों की वजह से उनसे कहा था- 'बिचुकले ये जो आपने गंदी-गंदी गालियां दी थी। कोई दूसरा आपके परिवार को दे, तो आपको कैसा लगेगा। ये वार्निंग दे रहा हूं। मीडवीक आके निकाल के जाउंगा यहां से बाल पकड़ के।' बिचकुले भी गुस्से में आ जाते हैं वो बोलते हैं मैं बोलूं। इस पर सलमान बोलते हैं- 'तू बोलेगा तो घर में आके मार के जाउंगा।'

 

शो की बात करें तो 30 जनवरी को इसका फिनाले है। शो में फिलहाल टॉप-7 कंटेस्टेंट्स हैं। इनमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, राखी सावंतऔर रश्मि देसाई का नाम शामिल है। खबर आ रही है कि राखी सावंत देर रात हुए इविक्शन में बेघर हो गई हैं। अब देखना है कि इस सीजन की ट्राॅफी किससे नाम होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!