Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Jun, 2018 02:05 AM

पॉलीवुड इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग भोटू शाह को लोग आज भी पंसद करते है। उनका जन्म 15 जून 1971 को पंजाब में हुआ। पंजाब के इलावा भोटू शाह विदेशों में भी ...
जालंधरः पॉलीवुड इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग भोटू शाह को लोग आज भी पंसद करते है। उनका जन्म 15 जून 1971 को पंजाब में हुआ। पंजाब के इलावा भोटू शाह विदेशों में भी अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेर कर लोगों का मनोंरजन कर चुके है।
भोटूशहा जी चले फोरन के टाइटल वाले एक प्रोग्राम को लोगों की तरफ से बहुत प्यार मिला है।
भोटू शाह औऱ काके शाह की जोड़ी दर्शको को अपनी दिवाना बना गई।