Edited By Deepender Thakur, Updated: 14 Apr, 2022 01:56 PM
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ''भूल भुलैया''(bhool bhulaiya) के सीक्वल के चर्चे काफी दिनों से जोरों पर है। आज ''भूल भुलैया 2'' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक देखने लायक है वे बिल्कुल पहले वाली ''भूल भुलैया'' के अक्षय...
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया ' (bhool bhulaiya) के सीक्वल के चर्चे काफी दिनों से जोरों पर है। आज 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक देखने लायक है वे बिल्कुल पहले वाली 'भूल भुलैया' के अक्षय कुमार जैसे लग रहे हैं। 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।
ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट साफ बढ़ती नजर आ रही है। फिल्म को अनीज बज्मी (Anees Bazmee) डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म अक्षय के करियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें कार्तिक आर्यन से ज्यादा की जा रही है। वहीं खबरे हैं कि फिल्म में अक्षय भी कैमियो कर सकते हैं।