Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2021 11:46 AM
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने 11 अप्रैल को कोरोना पाॅजिटिव आने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। कोविड पाॅजिटिव आने के बाद से ही आम्रपाली फिलहाल क्वारंटीन में हैं। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस डरी नहीं बल्कि हंस कर उसका मुकाबला कर रही हैं।...
मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने 11 अप्रैल को कोरोना पाॅजिटिव आने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। कोविड पाॅजिटिव आने के बाद से ही आम्रपाली फिलहाल क्वारंटीन में हैं। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस डरी नहीं बल्कि हंस कर उसका मुकाबला कर रही हैं। हाल ही में आम्रपाली दुबे ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनके हाथ में ड्रिप लगी नजर आ रही है।
वीडियो में सिंगर शिल्पी राज के गाने पर मिमिक्री कर रही हैं। आम्रपाली के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा, 'मुझे मेरे लोगों को एंटरटेन करने से कोई नहीं रोक सकता।
आप सभी को थैंक्यू मेरे लिए दुआ करने के लिए और मुझे इतना प्यार देने के लिए। आपका प्यार ही मुझे और मेरे परिवार को ठीक कर रहा है और शिल्पा राज मुझे जल्दी ठीक होने में मदद कर रही हैं।'
बीते कुछ दिनों में कोरोना ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। कई स्टार्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार,भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आमिर खान समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं।