Edited By Updated: 06 Apr, 2017 03:48 PM

टीवी सीरियल ''बालिका वधू'' के एक्टर अविनाश मुखर्जी अब 19 साल के हो गए हैं।
मुबंई: टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के एक्टर अविनाश मुखर्जी अब 19 साल के हो गए हैं। उन्होंने 'बालिका वधू' में जगदीश उर्फ जग्या का रोल प्ले किया था। जब अविनाश ने 'बालिका वधू' में एंट्री ली थी तब वो महज 11 साल के थे। इस शो से अविनाश को घर घर जग्या नाम से पहचाना गया। वह अब बेहद स्टाइलिश हो गए है।
बता दें कि 'बालिका वधू' के बाद अविनाश ने लंबे टाइम तक किसी डैली शो में काम नहीं किया। लंबे ब्रेक के बाद अविनाश टीवी शो 'संस्कार: धरोहर अपनों की' और 'इतना करो ना मुझे प्यार' में नजर आए।