BB 19: कोई दूध का धुला नहीं..बसीर अली संग झगड़े पर आया अवेज दरबार के भाई का रिएक्शन, कहा-अच्छा है मैं घर में नहीं, वरना..

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Sep, 2025 05:31 PM

awez darbar brother zaid darbar reaction on fight with baseer ali

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। यह शो एक बार फिर विवादों की वजह से सुर्खियों में आ गया। इस बार कंटेस्टेंट बसीर अली और सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार के बीच झगड़ा हुआ है। शो में हुए एक टास्क के दौरान...

मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। यह शो एक बार फिर विवादों की वजह से सुर्खियों में आ गया। इस बार कंटेस्टेंट बसीर अली और सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार के बीच झगड़ा हुआ है। शो में हुए एक टास्क के दौरान दोनों के बीच माहौल इतना बिगड़ गया कि घर के सदस्य भी हैरान रह गए। वहीं, इस मेटर पर अवेज के भाई और गौहर खान के पति, जैद दरबार ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

PunjabKesari

 

कैसे हुआ झगड़ा
दरअसल, शो में एक टास्क चल रहा था जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज आमने-सामने थे। टास्क में दोनों ने जमकर आक्रामकता दिखाई। इस बीच अवेज दरबार संचालक की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने बार-बार दोनों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन बसीर अवेज के फैसलों से इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने उन पर ही हमला बोल दिया।

PunjabKesari

बसीर ने उठाए पर्सनल मुद्दे

बसीर का गुस्सा यहीं तक नहीं रुका। उन्होंने बिग बॉस के अहम नियमों की अनदेखी करते हुए अवेज दरबार की निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर दी। शो के बाहर की बातें घर में लाना जहां नियमों के खिलाफ है, वहीं इस पर दर्शकों ने भी नाराज़गी जताई। अवेज ने हालांकि इस पर संयम दिखाया और पलटवार करने के बजाय बात को ज्यादा न बढ़ाने का फैसला लिया। लेकिन इस झगड़े का असर घर के अन्य सदस्यों पर साफ दिखा। नगमा मिराजकर तो इस दौरान भावुक होकर रो पड़ीं।

 

PunjabKesari

 

जैद दरबार का आया रिएक्शन

इस पूरे मामले पर अवेज के भाई जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जैद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस झगड़े का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा— “झगड़े बिग बॉस गेम का हिस्सा हैं। अपनी आवाज उठाना और पॉइंट साबित करना जरूरी है। लेकिन शो के बाहर के मुद्दे अंदर लाना बेहद गलत मानसिकता दर्शाता है। वैसे भी कोई दूध का धुला नहीं है। बिग बॉस के घर में जो होता है, उसी पर जज किया जाना चाहिए।”

जैद ने भाई को दिया पूरा सपोर्ट
उन्होंने आगे लिखा- “एक भाई और दर्शक के तौर पर मैं अवेज को पूरी तरह सपोर्ट करता हूं। उसने अपने लिए मजबूती से खड़ा होना सीखा है। अच्छा है कि मैं इस घर में नहीं हूं, वरना हालात और अलग होते। जो लोग जानते हैं, वे समझते हैं मैं किस बारे में कह रहा हूं।”

सोशल मीडिया पर हलचल

जैद दरबार का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी बसीर अली के रवैये की आलोचना कर रहे हैं और अवेज के संयम को सराह रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि निजी जीवन की बातें शो में लाना बेहद गलत है और ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!