Edited By suman prajapati, Updated: 12 Sep, 2025 05:31 PM

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। यह शो एक बार फिर विवादों की वजह से सुर्खियों में आ गया। इस बार कंटेस्टेंट बसीर अली और सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार के बीच झगड़ा हुआ है। शो में हुए एक टास्क के दौरान...
मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। यह शो एक बार फिर विवादों की वजह से सुर्खियों में आ गया। इस बार कंटेस्टेंट बसीर अली और सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार के बीच झगड़ा हुआ है। शो में हुए एक टास्क के दौरान दोनों के बीच माहौल इतना बिगड़ गया कि घर के सदस्य भी हैरान रह गए। वहीं, इस मेटर पर अवेज के भाई और गौहर खान के पति, जैद दरबार ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कैसे हुआ झगड़ा
दरअसल, शो में एक टास्क चल रहा था जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज आमने-सामने थे। टास्क में दोनों ने जमकर आक्रामकता दिखाई। इस बीच अवेज दरबार संचालक की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने बार-बार दोनों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन बसीर अवेज के फैसलों से इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने उन पर ही हमला बोल दिया।

बसीर ने उठाए पर्सनल मुद्दे
बसीर का गुस्सा यहीं तक नहीं रुका। उन्होंने बिग बॉस के अहम नियमों की अनदेखी करते हुए अवेज दरबार की निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर दी। शो के बाहर की बातें घर में लाना जहां नियमों के खिलाफ है, वहीं इस पर दर्शकों ने भी नाराज़गी जताई। अवेज ने हालांकि इस पर संयम दिखाया और पलटवार करने के बजाय बात को ज्यादा न बढ़ाने का फैसला लिया। लेकिन इस झगड़े का असर घर के अन्य सदस्यों पर साफ दिखा। नगमा मिराजकर तो इस दौरान भावुक होकर रो पड़ीं।

जैद दरबार का आया रिएक्शन
इस पूरे मामले पर अवेज के भाई जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जैद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस झगड़े का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा— “झगड़े बिग बॉस गेम का हिस्सा हैं। अपनी आवाज उठाना और पॉइंट साबित करना जरूरी है। लेकिन शो के बाहर के मुद्दे अंदर लाना बेहद गलत मानसिकता दर्शाता है। वैसे भी कोई दूध का धुला नहीं है। बिग बॉस के घर में जो होता है, उसी पर जज किया जाना चाहिए।”
जैद ने भाई को दिया पूरा सपोर्ट
उन्होंने आगे लिखा- “एक भाई और दर्शक के तौर पर मैं अवेज को पूरी तरह सपोर्ट करता हूं। उसने अपने लिए मजबूती से खड़ा होना सीखा है। अच्छा है कि मैं इस घर में नहीं हूं, वरना हालात और अलग होते। जो लोग जानते हैं, वे समझते हैं मैं किस बारे में कह रहा हूं।”
सोशल मीडिया पर हलचल
जैद दरबार का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी बसीर अली के रवैये की आलोचना कर रहे हैं और अवेज के संयम को सराह रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि निजी जीवन की बातें शो में लाना बेहद गलत है और ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।