दो मामलों को अश्लील बना दिया...AR Rahman संग रिश्ते पर पहली बार बोलीं मोहिनी डे, कहा-'वो मेरे पापा के समान'

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 11:56 AM

ar rahman bassist mohini dey calls him father figure

आर रहमान ने बीते हफ्ते 29 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद वाइफ सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर से सिगर के फैंस को अब तक  परेशान हैं। इंटरनेट पर एआर रहमान और उनके बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे के बीच कथित रिश्ते के बारे में...

मुंबई: एआर रहमान ने बीते हफ्ते 29 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद वाइफ सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर से सिगर के फैंस को अब तक  परेशान हैं। इंटरनेट पर एआर रहमान और उनके बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे के बीच कथित रिश्ते के बारे में अफवाहें फैलीं जिन्होंने अगले ही दिन हसबैंड मार्क हार्टसच से भी तलाक ले लिया था।

PunjabKesari

 

अब एक बार फिर से मोहिनी इन खबरों पर जवाब में कुछ बातें कही हैं। उन्होंने एक ऑफिशियल वीडियो पोस्ट किया है और उन ट्रोल्स को चुप करा दिया गया जो दोनों के रिश्ते को लेकर तमाम अफवाहें फैला रहे रहे थे।उन्होंने बताया कि ए.आर रहमान उनके पिता के जैसे हैं।

PunjabKesari

 

उन्होंने ये भी बताया कि एआर रहमान की एक बेटी भी उनकी ही उम्र की है और उनके साथ साढ़े आठ साल तक गिटार वादक के तौर पर काम करने से उनके करियर को काफी आकार मिला है। उन्होंने आगे कहा कि वे एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार रखते हैं। डे ने लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने को कहा क्योंकि उनका तलाक पर्सनल और दर्दनाक दोनों था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohini Dey (@dey_bass)

उन्होंने कैप्शन में भी लिखा- ' मेरे और ए आर रहमान के खिलाफ गलत सूचनाओं और निराधार धारणाओं/दावों को देखना पूरी तरह से अविश्वसनीय है। यह आपराधिक लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। यह देखकर निराशा होती है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मन:स्थिति देखकर मुझे दुख होता है।'


उन्होंने आगे लिखा-'मैं एक बच्चे के रूप में रहमान के साथ उनकी फिल्मों, टूर आदि में 8.5 वर्षों तक काम किया है जिसका मैं सम्मान करती हूं। यह देखकर निराशा होती है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति या सहानुभूति नहीं है। लोगों के मन देखकर मुझे दुख होता है। एआर रहमान एक लेजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं। मेरे जीवन में कई आदर्श और पिता समान हैं जिन्होंने मेरे करियर और पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे किसी को कोई सफाई नहीं देनी है, लेकिन साथ ही मैं नहीं चाहती कि ये मेरे दिन को खराब करे, इसलिए कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!