Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Mar, 2025 01:27 PM

12 साल के लंबे इंतजार के बाद 9 मार्च 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में 4 विकेट से रौंदा और तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब उठा लिया। इस जीत के बाद खिलाड़ी जश्न में डूब गए। यहां...
मुंबई: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद 9 मार्च 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में 4 विकेट से रौंदा और तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब उठा लिया। इस जीत के बाद खिलाड़ी जश्न में डूब गए।
यहां तक कि खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी मैदान में मौजूद थे। विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं।जीत के बाद जहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक-दूसरे को गले लगाया। वहीं अनुष्का ने टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी जीत की बधाई गले लगकर दी।
दरअसल, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी पत्नी रितिका सजदेह से मिलने गए। उस वक्त उनकी बेटी समायरा भी वहां मौजूद थीं। तभी साइड में खड़ी अनुष्का शर्मा के ऊपर रोहित का ध्यान गया। दोनों ने एक-दूसरे को हग किया और अनुष्का ने इसी बीच रोहित को जीत की बधाई भी दी।
इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने हार्दिक पंड्या के साथ भी सेलीब्रेट किया। उस वक्त विराट कोहली अनुष्का शर्मा से कुछ बातचीत कर रहे थे। तभी भारत का झंड़ा लपेटे हार्दिक पंड्या वहां पहुंचे और उन्होंने अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया। टीम इंडिया की जीत के बाद हर कोई खुश था और मैदान पर कई बड़ी हस्तियों को देखा भी गया था।
-------------