आज भी किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं अनुपम खेर, मगर मां के लिए खरीदा 9 कमरों का आलीशान घर

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2021 04:31 PM

anupam kher live rented apartment actor bought house in shimla for mother

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने इस सब के लिए बहुत मेहनत की है। अनुपम अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर आज भी मुंबई में एक किराए के मकान में रहते हैं। जी,हां इतना पैसा कमाने के बाद भी...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने इस सब के लिए बहुत मेहनत की है। अनुपम अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर आज भी मुंबई में एक किराए के मकान में रहते हैं। जी,हां इतना पैसा कमाने के बाद भी एक्टर का मुंबई में खुद कोई घर नहीं हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही प्रॉपर्टी खरीदी है वो भी अपनी मां दुलारी के लिए शिमला में।

PunjabKesari

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा-' मेरे पास मुंबई में अपना अपार्टमेंट तक नहीं है। मैं किराए के घर में रहता हूं। मैंने 4-5 साल पहले फैसला लिया था कि मुझे अपनी प्रॉपर्टी नहीं चाहिए जो प्रॉपर्टी मैंने खरीदी थी वो चार साल पहले अपनी मां के लिए शिमला में खरीदी थी।'

PunjabKesari

 

मां का था अपना घर होने का सपना

अनुपम की मां शिमला में कई सालों तक किराए के घर में रही हैं, इसलिए वो खुद का एक घर चाहती थीं। अनुपम अपनी मां को कुछ स्पेशल देना चाहते थे इसलिए उन्होंने घर खरीदा। शोघी के उपनगर में उन्होंने एक छोटा सा घर चुना जिसमें बाहर से प्रवेश द्वार है।यह उनके नौ कमरों के घर का हिस्सा है।उन्होंने प्रॉपर्टी के मालिक से पूछा था कि क्या वह पूरी प्रॉपर्टी बेचना चाहते हैं? उन्होंने मां को पूरा घर दिखाया जो उन्हें बहुत पसंद आया था तब उन्होंने उनसे कहा था कि आप पूरा घर खरीद सकते हो।

PunjabKesari


ऐसा था मां का रिएक्शन

इस दौरान अनुपम खेर ने बताया कि पूरा घर बेचने के लिए जब प्रॉपर्टी ओनर तैयार हो गया तो मां का रिएक्शन था-'आपका दिमाग खराब है? मुझे नहीं चाहिए इतना बड़ा घर।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो अनुपम खेर इस समय यूएस में अपने शो जिंदगी का सफर की शूटिंग कर रहे हैं। शो में वह अपने फिल्मी करियर के बारे में कुछ अनसुने किस्से सुनाते हैं। अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी 519वीं फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता लीड रोल में हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!